scorecardresearch
 

मणिपुर में बड़े ब्लास्ट की साजिश नाकाम, असम राइफल्स और पुलिस ने बरामद किया 3KG से ज्यादा विस्फोटक

इंडियन आर्मी के मुताबिक, इस कार्रवाई में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया.

Advertisement
X
मणिपुर में मिली विस्फोटक सामग्री
मणिपुर में मिली विस्फोटक सामग्री

मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में IED के होने की खुफिया जानकारी मिल थी. इसके बाद स्पीयर कॉर्प्स के तहत असम राइफल्स यूनिट और मणिपुर पुलिस ने एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इंडियन आर्मी के मुताबिक, इस कार्रवाई में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया.

Advertisement

manipur

मैतेई और कुकी को लेकर बोले CM 

पिछले दिनों मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा उनकी सरकार जातीय हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. सीएम सिंह ने  बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसी प्रयास के तहत मैतेई और कुकी समुदायों सहित नवनियुक्त पुलिस कैडेटों को एक "टीम" के रूप में एक साथ तैनात किया जाएगा.

एजेंसी के मुताबिक, मणिपुर पुलिस के करीब 2,000 रंगरूट सोमवार को यहां लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी से पासआउट हुए, जिससे राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी. असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सीएम सिंह  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा: पुलिस स्टेशन और विधायक आवासों पर हमले में आठ लोग गिरफ्तार

Advertisement

साथ में होगी तैनाती: CM

समारोह के बाद सीएम बीरेन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "समुदाय के आधार पर विभाजन मौजूदा हालात की वजह से हुआ है. पहले ऐसा नहीं था और मैं भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि नवप्रशिक्षित कर्मियों को सब कुछ एक साथ करना होगा, जैसे उन्होंने यहां प्रशिक्षण लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement