scorecardresearch
 

मणिपुर: अविश्वास प्रस्ताव की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम बीरेन सिंह

संभावित अविश्वास प्रस्ताव की अटकलों के बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे. सुबह उन्होंने सीएम सचिवालय में सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की, लेकिन कुछ विधायक कथित तौर पर अनुपस्थित रहे. इसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री शाम को चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement
X
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह. (File photo)
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह. (File photo)

आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष द्वारा संभावित अविश्वास प्रस्ताव की अटकलों के बीच मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे. सुबह उन्होंने सीएम सचिवालय में सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की, लेकिन कुछ विधायक कथित तौर पर अनुपस्थित रहे. इसके बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री शाम को चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Advertisement

दरअसल, 10 फरवरी को शुरू होने वाले मणिपुर विधानसभा बजट सत्र शुरू से पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह चार अधिकारियों के साथ चार्टर्ड विमान से इम्फाल से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. चार्टर्ड विमान के शेड्यूल के अनुसार, सीएम बीरेन सिंह चार अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार शाम 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे और सोमवार को लगभग 12:30 बजे इम्फाल लौटेंगे. 12वीं मणिपुर विधानसभा का 7वां सत्र 10 फरवरी को शुरू होने वाला है.

इससे पहले बुधवार को सीएम बीरेन और सात विधायक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे. हालांकि, वे कुंभ यात्रा में भाग लेने के बाद और अमित शाह से मिले बिना ही इम्फाल लौट आए. इस बीच, नाम न बताने की शर्त पर एक विधायक ने कहा, "हम नेता बदलना चाहते हैं, क्योंकि बीरेन के नेतृत्व वाली सरकार में कई विधायक असंतुष्ट हैं. हम किसी भी विधायक को नए मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगे." 

Live TV

Advertisement
Advertisement