scorecardresearch
 

मणिपुर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने 23 एकड़ अफीम की अवैध खेती की नष्ट

मणिपुर के CM बीरेन सिंह ने नशीले ड्रग्स विशेषकर पोस्ता की अवैध खेती के खिलाफ लड़ाई में असम के CM बिस्वा सरमा की तारीफ की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री की सराहना करता हूं, वह नशीली दवाओं के खिलाफ गतिविधियों को भी बहुत सक्रियता से ले रहे हैं.

Advertisement
X
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (फाइल फोटो)
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (फाइल फोटो)

मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने नशीली दवाओं के विरुद्ध युद्ध अभियान में व्यवधान डालने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मणिपुर के मुख्यमंत्री का बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें कांगपोकपी जिले में ओपियम पॉपी को नष्ट करने से रोका गया और पुलिस के तीन वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई.

Advertisement

घटना के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन ने रविवार को नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध अभियान में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान 23 एकड़ से अधिक ओपियम पॉपी की खेती को नष्ट किया गया है.

एन बीरेन सिंह ने की तारीफ

बीरेन सिंह ने नशीले ड्रग्स विशेषकर पोस्ता की अवैध खेती के खिलाफ लड़ाई में असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा की तारीफ की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री की सराहना करता हूं, वह नशीली दवाओं के खिलाफ गतिविधियों को भी बहुत सक्रियता से ले रहे हैं, क्योंकि हमें एकजुट होना है और अपनी पीढ़ी को ड्रग्स से बचाना है.

हिमंत बिस्वा सरमा अपने सोशल मीडिया पर कहा कि डियर लोकल पाब्लो एस्कोबार्स. माफ कीजिए, आपका 'उड़ता असम पार्टी' प्लान चौपट कर दिया है. क्योंकि गोलपाड़ा पुलिस ने जनवरी में चार क्षेत्रों में 170 बीघा (56 एकड़ से अधिक) में फैली अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, जिसकी कीमत 27.20 करोड़ थी.

Advertisement

पुलिस ने चलाया अभियान
जारी किए गए बयान के अनुसार ड्रग्स के खिलाफ चल रहे युद्ध अभियान में, कांगपोकपी जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, कांगपोकपी की देखरेख में मनोज प्रभाकर ने शुक्रवार को सैकुल थाना अंतर्गत ल्हुंगजांग गांव के पहाड़ी क्षेत्र में पोस्ता नष्टीकरण अभियान चलाया.

ल्हुंगजांग गांव मणिपुर के कुकी इंपी के अजंग खोंगसाई का पैतृक गांव है. ऑपरेशन में पोस्ता की खेती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भूमि के एक बड़े हिस्से को लक्षित किया गया, जिसे अवैध अफीम के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

45 एकड़ अवैध पोस्ते की खेती नष्ट किया गया
अभियान को रोकने के लिए लाठियों से लैस एक बड़ी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और ऑपरेशन को जबरन रोक दिया. पुलिस कर्मियों की सीमित संख्या का फायदा उठाते हुए भीड़ ने तीन पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और अभियान को रोकने की धमकी दी. 

बयान में कहा गया है कि स्थिति तेजी से बिगड़ गई और एसपी कांगपोकपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की टीम भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बहाल करने और अभियान जारी रखने के लिए मौके पर पहुंची. बयान में आगे कहा गया है कि भीड़ की आक्रामकता और धमकी के बावजूद, संयुक्त टीम कार्य को अंजाम देने में कामयाब रही लगभग 45 एकड़ अवैध पोस्ते की खेती को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement