scorecardresearch
 

मणिपुर: कचरा जला रही थी पूर्व विधायक की पत्नी, अचानक हुआ बम ब्लास्ट, मौत

मणिपुर में ब्लास्ट के चलते एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस इस घटना को राज्य में चली आ रही हिंसा से जोड़कर नहीं देख रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद यह प्रीतत हो रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ, जब 59 वर्षीय सापम चारुबाला पड़ोसी के घर के कंपाउंड में कुछ कचरा जला रही थीं.

Advertisement
X
बम विस्फोट के बाद घटनास्थल पर जांच करती टीम.
बम विस्फोट के बाद घटनास्थल पर जांच करती टीम.

मणिपुर में बम ब्लास्ट के चलते एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई. घटना कांगपोकली जिले की है. पुलिस के मुताबिक बम ब्लास्ट सैकुल के पूर्व विधायक यामथोंग हाओकिप के घर के ठीक बगल में हुआ.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट में पूर्व MLA हाओकिप की दूसरी पत्नी सापम चारुबाला घायल हो गई थीं. इसके बाद फौरन उन्हें सैकुल के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन शुरुआती इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. विस्फोट के समय पूर्व विधायक हाओकिप भी अपने घर में थे, लेकिन इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची.

कंपाउंड में कचरा जला रही थीं चारुबाला

बयान जारी कर पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच के बाद यह प्रीतत हो रहा है कि विस्फोट उस समय हुआ, जब 59 वर्षीय सापम चारुबाला पड़ोसी के घर के कंपाउंड में कुछ कचरा जला रही थीं. इस घर को हाल ही में खाली किया गया है.

पुलिस ने की अफवाह न फैलाने की अपील

पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फोरेंसिक यूनिट से रिपोर्ट मिलने के बाद ही धमाके के स्रोत का पता लगाया जा सकेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाह न फैलाएं और इस घटना को राज्य में हाल ही में हुई हिंसा से न जोड़ें.

Advertisement

एक साल से मणिपुर में हिंसा के हालात

बता दें कि मणिपुर 3 मई, 2023 से जातीय हिंसा से प्रभावित है, जिसमें कम से कम 221 लोग मारे गए हैं और 50,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य में कुकी-जो और मैतेई समुदाय आमने-सामने हैं. हाल ही में सरकार ने संसद में बताया कि शरणार्थी शिविरों में 6 महीने से 6 साल की उम्र के 6164 बच्चे रह रहे हैं, जबकि 2638 किशोर लड़कियां, 232 गर्भवती महिलाएं रह रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement