मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए 15 अक्टूबर को कुकी, मैतेई और नागा विधायकों की दिल्ली में अहम बैठक होगी. पहली बार मणिपुर में हिंसा के हालात के बाद इन समुदायों के विधायकों की बैठक हो रही है. ये बैठक गृह-मंत्रालय की देखरेख में होगी. नागा समाज के तीन विधायक इस बैठक में शामिल होंगे.
वहीं मैतेई, कुकी समुदाय के कितने विधायक इसमें भाग लेंगे इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल होंगे.
हिंसा का समाधान तलाशने का प्रयास
ये बैठक मणिपुर में आपस में लड़ रहे समुदायों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने और वहां हो रही हिंसा से निपटने के लिए रखी गई है. साथ ही इसका उद्देश्य मणिपुर में हो रही हिंसा के समाधान को तलाशना भी है. दरअसल ये बैठक मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. मणिपुर में हो रही हिंसा में कई लोगों की अब तक जान चली गई है. 2023 से अब तक हिंसा के कारण 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली के लिए रवाना हुए विधायक
आधिकारिक सूत्र के अनुसार नागा पक्ष से तीन विधायक, अवांगबौ न्यूमाई, एल दिखो और राम मुइवा, मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. खबरों के अनुसार मुइवा इस समय निजी कारणों से राष्ट्रीय राजधानी में ही हैं. इस बैठक में भाग लेने वाले, नागा समुदाय के तीनों विधायक भाजपा के सहयोगी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से हैं.
वहीं मैतेई समाज के जो विधायक इस बैठक में शामिल होंगे, उनमें से कुछ पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बाकी के जो विधायक हैं, वो भी सोमवार को मणिपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि ये सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं.
मणिपुर में शांति के लिए केंद्र सरकार की कोशिश लगातार जारी है. केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय लगातार प्रदेश के मुख्य समुदाय से वार्ता कर रहा है और हिंसा छोड़ प्रदेश के विकास में हिस्सा लेने का आह्वान कर रहा है.