मणिपुर की राजधानी इंफाल में डीएम कॉलेज ऑफ साइंस के किडनैप हुए छात्र को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया है. पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के वांगोई पुलिस स्टेशन के युमनाम हुइड्रोम गांव में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आठ कथित किडनैपर्स को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.
दअसल, शुक्रवार (8 दिसंबर) दोपहर दिनदहाड़े डीएम कॉलेज के न्यू ब्वॉयज हॉस्टल से छात्र का किडनैप कर लिया गया था. इंफाल पश्चिम के एसपी शिवाकांत सिंह ने बताया कि किडनैपिंग की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और छात्र का पता लगाने और उसे छुड़ाने के लिए इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.
एसपी शिवकांत ने बताया कि इंफाल पुलिस स्टेशन को 8 दिसंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे डीएम कॉलेज ऑफ साइंस न्यू बॉयज हॉस्टल से 22 साल के एक छात्र लेशराम चिंगलेन सिंह के किडनैपिंग की शिकायत मिली थी. किडनैपर्स ने छात्र के माता-पिता से उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि ऐसा न करने पर उनके बेटे का शव मिलेगा.
सूचना के आधार पर पुलिस ने तमाम स्थानों पर छापेमारी करते हुए आज शनिवार तड़के 2 बजे पुलिस की टीम ने वांगोई थाने क्षेत्र के युमनाम हुइड्रोम माखा लीकाई में छापा मारा. यहां किडनैप किए गए छात्र को 63 वर्षीय असेम चाओबा के घर से चार संदिग्ध किडनैपर्स के साथ बरामद किया गया. इसके अलावा दो वाहनों के पास से अन्य चार संदिग्ध किडनैपर्स को भी मौके से बरामद किया गया.
किडनैपर्स की पहचान ख्वायरकपम राजेन सिंह, सुखम जेम्स सिंह, मोइरांगथेम अमरजीत सिंह, ताओरेम रोहित सिंह, कायेनपाइबम हेमजीत सिंह, संदम रोमेन सिंह, खगेम्बम दयानंद सिंह और सरुंगबाम उमानंद के रूप में हुई है. इन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि किडनैपर्स केसीपी (पीडब्ल्यूजी) समूहों के हैं और वे लामयांबा खुमान के तहत काम कर रहे हैं. इनके कब्जे से दो राइफल, एक पिस्टल और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है.