scorecardresearch
 

मणिपुर: आर्मी और पुलिस का सर्च ऑपरेशन, इंफाल में हथियारों का जखीरा बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान एक हैवी कैलिबर (70 मिमी) लॉन्चर, दो 9 मिमी पिस्तौल, एक 12 बोर-सिंगल बैरल गन, एक इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड लॉन्चर, 6 ग्रेनेड, 2 ट्यूब लॉन्चर, गोला-बारूद और युद्ध के वक्त प्रयोग में लाए जाने वाले सामान बरामद किए गए.

Advertisement
X
मणिपुर में भारतीय सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन
मणिपुर में भारतीय सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन

मणिपुर (Manipur) के इम्फाल पूर्वी जिले के सीमांत इलाकों में हथियारों और गोला-बारूद होने की विशेष सूचना के आधार पर, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 07 जुलाई को एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके की स्थिति बिल्कुल अलग होने की वजह से तलाशी टीम के साथ सेना के विस्फोटक खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया था. 

Advertisement

indian army manipur police

सर्च ऑपरेशन के दौरान एक हैवी कैलिबर (70 मिमी) लॉन्चर, दो 9 मिमी पिस्तौल, एक 12 बोर-सिंगल बैरल गन, एक इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड लॉन्चर, 6 ग्रेनेड, 2 ट्यूब लॉन्चर, गोला-बारूद और युद्ध के वक्त प्रयोग में लाए जाने वाले सामान बरामद किए गए. बरामद किए गए हथियार, गोला-बारूद और इस तरह के इक्विपमेंट्स को आगे की जांच के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.

manipur police

पहले भी मिल चुके हैं गोला-बारूद

इससे पहले 27 जून को इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों के कुछ हिस्सों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. गुरुवार को इसकी जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि इस दौरान 11 ग्रेनेड, 6 आईईडी, पांच 303 राइफल, 3 डेटोनेटर, 1 कार्बाइन, 1 हैंडगन, विभिन्न प्रकार के बम और गोला-बारूद के अलावा चार वॉकी-टॉकी और दो रेडियो सेट मिले हैं.

Advertisement

राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बरामदगी पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई है. इंफाल पूर्व जिला घाटी क्षेत्र में है जबकि बिष्णुपुर जिले का एक हिस्सा पहाड़ियों में है.

यह भी पढ़ें: आज मणिपुर जाएंगे LoP राहुल गांधी, असम में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी करेंगे मुलाकात

बड़ी मात्रा में हथियार की बरामदगी

पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में हाई कैनाल के पास कीनोउ मैनिंग में तलाशी अभियान के दौरान एक एसएमजी कार्बाइन, एक 9 एमएम पिस्तौल, नौ उच्च विस्फोटक ग्रेनेड, दो स्मोक बम और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद मिले.

इंफाल पूर्वी जिले के सनसाबी नटुम चिंग की पहाड़ियों पर एक अन्य अभियान में पांच 303 राइफलें, दो 12 बोर की बंदूकें, तीन लंबी दूरी के भारी मोर्टार, एक 9 एमएम पिस्तौल, छह इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक बम और अन्य सामान बरामद किए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement