मणिपुर सरकार ने केंद्र से राज्य के हिंसा प्रभावित 6 जिलों में असम राइफल्स की तैनाती मांग की है. राज्य सरकार का कहना है कि उसे हिंसा प्रभावित जिलों के विभिन्न हिस्सों में शांति बनाए रखने, जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना लाने के लिए असम राइफल्स के जवानों की मदद चाहिए, जो इस काम में सिविल अथॉरिटी की सहायता करेंगे.
इंफाल वेस्ट जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक 'इंफाल शहर और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन हुआ है' और भीड़ द्वारा हिंसा की रिपोर्ट मिली है. स्थिति जिला प्रशासन और जिला पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई है'.
वेस्ट इंफाल के जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में 29 फरवरी से 5 मार्च तक जिले के विभिन्न हिस्सों में असम राइफल्स की सेवा की मांग की गई है. वहीं, बिष्णुपुर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में विधानसभा सत्र समाप्त होने तक नंबोल पुलिस स्टेशन में तैनाती के लिए 5/6 गोरखा राइफल्स के एक कॉलम की मांग की गई है. थौबल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने विधानसभा सत्र के दौरान 'जिले के संवेदनशील क्षेत्रों' में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है.
तीन पहाड़ी जिलों ने भी की असम राइफल्स की मांग
असम राइफल्स के लिए इसी तरह की मांग का आदेश तीन पहाड़ी जिलों चुराचांदपुर, कांगपोकपी और टेंग्नौपाल के डीएम की ओर से जारी किया गया है. चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा अलग-अलग जारी किए गए आदेशों में शांति बनाए रखने, लोगों के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना लाने के लिए क्रमशः 'चुराचांदपुर शहर और आसपास के इलाकों' और 'कांगपोकपी' में असम राइफल्स की आवश्यकता की भी जानकारी दी गई है.
टेंग्नौपाल जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि जिला प्रशासन और जिला पुलिस को केंद्रीय बलों की आवश्यक सहायता की जरूरत है. इसमें असम राइफल्स की सेवाओं की तत्काल प्रभाव से आवश्यकता बतायी गई है.