scorecardresearch
 

मणिपुर में हिंसा के दौरान लूटे गए 4600 हथियार, 3400 अभी भी रिकवर नहीं हुए

आजतक के पास मौजूद डेटा के मुताबिक, मणिपुर के अलग अलग थानों से 4600 हथियार लूटे गये. इसमें से 1200 रिकवर हुए हैं. 3-4 मई को सबसे ज्यादा हथियार लूटे गए. इसके बाद 28 मई को भी हथियारों की लूट हुई. 

Advertisement
X
मणिपुर में 4600 हथियार लूटे गए
मणिपुर में 4600 हथियार लूटे गए

मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. इस हिंसा में 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दौरान मणिपुर के अलग अलग थानों से लगभग 4600 हथियार लूटे गए. लेकिन अभी तक सिर्फ 1200 के आसपास ही लूटे हुए हथियार वापस आए हैं. जबकि 3400 हथियारों का अब तक कोई अता-पता नहीं है. बताया जा रहा है कि ये लूटे हुए हथियार कुकी और मैतेई समुदाय के पास हैं. 

Advertisement

इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी अपील की थी कि जो भी हथियार जिन लोगों के पास मौजूद हैं, वे अगर वापस नहीं किए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हालांकि, सवाल ये है कि राज्य और केंद्र सरकार की अपील के बाद भी 3400 से ज्यादा हथियार वापस नहीं मिले हैं.

कहां से कितने हथियार लूटे गए? 

आजतक के पास मौजूद डेटा के मुताबिक, मणिपुर के अलग अलग थानों से 4600 हथियार लूटे गये. इसमें से 1200 रिकवर हुए हैं. 3-4 मई को सबसे ज्यादा हथियार लूटे गए. इसके बाद 28 मई को भी हथियारों की लूट हुई. 

6 राउंड की बातचीत, अमित शाह भी एक्टिव... मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए कुकी और मैतेई समुदाय को ऐसे साथ लाने की हो रही कोशिश
 

पूरे मणिपुर में 37 जगह पर हथियारों की लूट हुई . पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज से 446 हथियार लूटे गये. 7 मणिपुर रायफल से 1598 हथियार लूटे गए. 8 IRB से 463 हथियार लूटे गए.  लूटे हथियार में LMG, MMG, AK, INSAS, Assault Rifle, MP5, Sniper, Pistol, Carbine शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक 10 जगह से कुकी समुदाय ने हथियार लूटे और 27 जगह से मैतेई ने. पुलिस रेड में कई देसी स्टाइल के हथियार भी मिले हैं. 

Advertisement

लूट के हथियार नहीं मिले

सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर में पुलिस द्वारा हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान के तहत कई जगहों पर छापेमारी भी की गई. लेकिन इस दौरान लूटे हुए हथियार नहीं मिले. पुलिस अभियान के दौरान कई ऐसे देसी चौंकाने वाले हथियार मिले जो काफी खतरनाक हैं. इन्हें बिजली के पोल और गैल्वनाइज्ड लोहे की पाइपों से बनाया गया. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चूड़चंदपुर जिले में बिजली के पोल और पानी के पाइप गायब मिले हैं. ऐसे में संकेत मिलता है कि इनका इस्तेमाल हथियारों को बनाने में किया गया है. 

फिर सुलगा मणिपुर, राजधानी इंफाल में लगी भीषण आग, कई घर जलकर खाक
 

मणिपुर के पहाड़ी समुदाय परंपरागत रूप से तलवार, भाले, तीर- धनुष का इस्तेमाल करता था. बाद में आत्मरक्षा के लिए देसी बंदूकों और गोलियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिन्हें 'थिहनांग' भी कहा जाता है. उखाड़े गए बिजली के पोल का इस्तेमाल तोप बनाने में किया जाता है, जिसे स्थानीय भाषा मे यहां पर 'बंपी' गन भी कहा जाता है. यह आयरन स्प्लिनटर्स और अन्य धातु की वस्तुओं से भरी होती है, जो गोलियों या छर्रों के रूप में कार्य करती हैं. 

मणिपुर हिंसा पर CBI एक्शन में, 6 FIR, राज्य से बाहर ट्रायल चलाने की तैयारी
 

Advertisement

क्या 'बेकार' हो जाएंगे लूटे हुए हथियार?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी भी लूटे हुए सभी हथियारों की रिकवरी नहीं हुई है. 3400 से ज्यादा हथियार रिकवर नहीं हुए हैं. पुलिस को ऐसा लगता है कि लूटे हुए हथियार कुछ दिन बाद डंडे की तरह हो जाएंगे क्योकि हथियारों के लिए गोलियां नहीं मिलेंगी. तो वे फायर कैसे करेंगे? पुलिस अभी लूटे हथियार की पीछे से मिलने वाली गोलियों की चेन को काटने में जुटी है. ये चेन जब कट जाएगी तो लूटे हुए हथियार किसी काम के नहीं बचेंगे. 

 

 

Advertisement
Advertisement