तमिलनाडु में DMK की मुश्किल
तमिलनाडु कुछ दिनों से एकाएक चर्चा में आ गया है. एक तो विपक्ष में बैठी बीजेपी अपनी सहयोगी दल अन्नाद्रमुक के साथ भिड़ी बैठी तो दूसरी ओर सत्ता दल के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है. कल सुबह सात बजे ईडी बालाजी के घर पहुंची, उनसे 24 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान उनके सीने में दर्द उठा जिसकी शिकायत भी उन्होंने अफसरों से की. उन्हें फिर मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां वो रोते दिखाई दिए.
दरअसल सेंथिल बालाजी कल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उन्हें रेड की सूचना मिली तो तुरंत अपने घर आ गए. पूछताछ के बाद ED ने मंत्री सेंथिल को हिरासत में ले लिया गया. सेंथिल बालाजी AIADMK और DMK दोनों के लिए एक जाना माना चेहरा माने जाते हैं. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के वो करीबी रहे और फिर बाद में डीएमके में आए, तो हम मनी लांडरिंग केस पर आए उससे पहले वी सेंथिल बालाजी के प्रोफाइल पर बात करते हैं. इनका पॉलिटिकल प्रोफाइल कितना स्ट्रांग है और वो डीएमके के लिए कितने इंपॉर्टेंट हैं? सुनिए ‘दिन भर’ में.
मणिपुर में सरकारें क्यों फेल?
मणिपुर सरकार भले ही लाख दफा कह दे कि राज्य की स्थिति नॉर्मल है, हिंसा अब नहीं होगी मगर जब हकीकत मालूम पड़ती है तो ये बातें छलावा लगती हैं. करीब दो महीने से कुकी-मैतई समुदाय में जो हिंसा हो रही है वो कल भी देखने को मिली. राज्य का कांगपोकी जिला, जो कि मैतई बहुल है, वहां कल हमला हुआ जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, 10 लोग घायल है. पुलिस का कहना है कि हमलावर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. हिंसा को विराम में लाया जाए इसके लिए केंद्र सरकार ने शांति समिति बनाई मगर कुकी समुदाय इसके विरोध में है, वहीं मैतई इसके समर्थन में. मैतई समुदाय का आरोप है कि कुकी समुदाय के लोग उनके गांवों और जंगल में छिपे लोगों को तलाशने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. 10 जून को असम के मुख्यमंत्री और नॉर्थ-ईस्ट कोआर्डिनेशन काउंसिल के प्रेसिडेंट हिमंता बिस्वा शर्मा मणिपुर गए थे. वहां के हालातों का जायजा लेकर उन्होंने एक रिपोर्ट बनाई जिसे आज उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा. 3 मई के बाद से जारी हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 320 घायल हैं, 47 हजार से ज्यादा लोग शिविरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं हिंसा के बाद 11 अफसरों का तबादला कर दिया गया है इनमें IAS और IPS अफसर शामिल हैं, लेकिन सवाल ये है कि इतना कुछ करने के बाद, सरकार की कोशिशों के बाद भी 37 लाख की आबादी वाले राज्य में हिंसा रुक क्यों नहीं रही है? सुनिए ‘दिन भर’ में.
बिपरजॉय तूफान का खतरा कितना ज़्यादा?
बिपरजॉय तूफान जो कि अरब सागर में उठा है वो कल गुजरात में कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकराएगा.150 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवाएं चलने का इस दौरान अनुमान है. तेज बारिश से राज्य में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. IMD का कहना है कि तूफान करीब आठ दिनों तक बना रहेगा और ये राज्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है. ख़तरे को भांपते हुए गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा खाली कराया है. 50 हज़ार से ज्यादा लोगों को शेल्टर होम भेजा गया है. इलाके में NDRF की 18 टीमें तैनात हैं. वहीं चिंता गुजरात ऑयल इंडस्ट्री को लेकर भी है जो समुद्री तटो पर सिचुएटेड है.तूफान से जुड़ी एक खबर सोमनाथ के द्वारकाधीश मंदिर से भी आई. परंपरा के अनुसार मंदिर के मुख्य शिखर पर रोज़ 5 बार ध्वज बदला जाता है. लेकिन कल से लेकर अबतक यहां ध्वज नहीं फहराया गया है. लेकिन शिखर के 20 फीट नीचे दो ध्वज एक साथ फहराए गए क्योंकि ऐसी मान्यता है कि दो ध्वज एक साथ फहराने से आपदा टल जाती है. तो इनसब से पता चलता है कि बिपरजॉय को लेकर डर बना हुआ है, लेकिन पहले गुजरात खासकर के कच्छ में मौज़ूदा मौसम का हाल क्या और प्रशासन की तैयारी क्या है? सुनिए ‘दिन भर’ में.
आप खराब खाना खा रहे हैं?
FSSAI यानी Food Safety and Standards Authority of India . ये एक संस्था है जो देश भर में खाने के सुरक्षा मानकों की स्थिति पर नज़र रखती है. इस संस्था ने साल 2018-2019 से एक नये इंडेक्स की शुरुआत की. नाम है State Food Safety Index. इस इंडेक्स में फ़ूड सेफ्टी के पैमाने पर स्टेट्स को रैंकिंग दी जाती है. 2022-23 का भी इंडेक्स हाल ही में आया है लेकिन रिपोर्ट अच्छी नहीं है. कुछ राज्यों ने अपनी रैंक में इजाफा किया है. लेकिन इस वजह से नहीं कि वो अच्छा कर रहे हैं बल्कि इसलिए कि कई और राज्य रैंकिंग में गिरे हैं.फ़ूड सेफ़्टी के इन आंकड़ों पर एक नज़र इसलिए भी ज़रूरी है कि जब भारत तरक्की कई मानकों छूने की कोशिश में तब खानापान, जो कि किसी व्यक्ति या समाज की भी पहली ज़रूरत है उसकी भारत में क्या स्थिति है? सुनिए ‘दिन भर’ में.