शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम जेल से बाहर आए. आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया. रिहाई के वक्त मनीष सिसोदिया के साथ AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी नजर आए. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वह बाबा साहब के संविधान की बदौलत ही जेल से बाहर आ पाए हैं और आधार पर केजरीवाल भी जल्द ही छूटेंगे.
तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे. कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सिसोदिया को जमानत दे दी है.
जमानत मिलने के बाद उनके तिहाड़ से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था और वह बाहर आ गए.
पढ़िए, मनीष सिसोदिया की रिहाई से जुड़े हर अपडेट्स...
शाम 09ः07 बजेः दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पहुंचे मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके दोनों बच्चों और माता-पिता से मुलाकात की. मनीष सिसोदिया से मिलकर भावुक हुईं सुनीता केजरीवाल
शाम 09ः00 बजेः अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिले मनीष सिसोदिया.
शाम 07ः06 बजेः जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, सीएम केजरीवाल के घर के लिए रवाना
शाम 07ः03 बजेः ये सभी के लिए बहुत भावुक मौका, भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल केजरीवाल - मनीष सिसोदिया
शाम 07ः02 बजेः अगर कोई तानाशाही सरकार किसी को गलत तरीके से जेल में डालेगी तो उसे संविधान रोकेगाः मनीष सिसोदिया
शाम 07ः01 सभी को नमस्कार. जबसे ऑर्डर आया समझ नहीं पा रहा कि बाबा साहब का कर्ज कैसे उतारूंगा. आपके प्यार और भगवान के आशीर्वाद के बदौलत बाहर आया. तानाशाही से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला, संविधान ने बचायाः मनीष सिसोदिया
शाम 07ः00 कार्यकर्ताओंको संबोधित कर रहे हैं मनीष सिसोदिया
शाम 6ः57ः तिहाड़ जेल के बाहर गूंज रहे हैं नारे, भारत माता की जय, इन्कलाब जिंदाबाद
शाम 6ः56ः कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे मनीष सिसोदिया, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया
शाम 6ः54 बजेः जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया, हाथ हिलाकर किया अभिवादन
शाम 6ः53 बजेः मनीष सिसोदिया जेल से आए बाहर, सबको किया नमस्कार
शाम 6ः30 बजेः मनीष सिसोदिया की रिहाई का ऑर्डर तिहाड़ पहुंचा
बता दें कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नम्बर-1 में बंद थे. तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक, जेल में बेल का ऑर्डर आ गया है, जमानती साथ आएंगे, तो बेल बॉन्ड भरा जाना है, और तब उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर 6 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को इस पर फैसला देते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि 17 महीने की लंबी कैद और मुकदमा शुरू न होने के कारण उन्हें सुनवाई के अधिकार से वंचित किया गया है.
17 महीने जेल में रहे सिसोदियाः AAP
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पिछले 2 साल से भाजपा आम आदमी पार्टी के साथ सांप-सीढ़ी का खेल खेल रही है और षड्यंत्र के ऊपर षड्यंत्र कर रही है. उनकी प्लानिंग है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी को जेल के अंदर बंद रखो और पार्टी को तोड़ो. इनका मकसद पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में रखकर चुनाव लड़ने से दूर रखना था. मनीष सिसोदिया को मोदी सरकार ने तानाशाही करके 17 महीनों तक जेल के अंदर बंद रखा. दिल्ली की जनता के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कामों भाजपा द्वारा को रोक दिया गया.
तानाशाही की एक समय सीमा होती है: AAP
संदीप पाठक ने कहा कि इतिहास गवाह है कि तानाशाही की एक समय सीमा होती है. इनकी एक लाइफ होती है, जिसके बाद उनकी एक्सपायरी डेट आ जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने आज जो निर्णय दिया है वह मोदी सरकार की तानाशाही की एक्सपायरी डेट की शुरुआत है. आज जो मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है उसमें सुप्रीम कोर्ट ने बड़े स्पष्ट तरीके से कहा है कि आप जनता के साथ सांप सीढ़ी का खेल नहीं खेल सकते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी तक केस का ट्रायल भी शुरू नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसियों को बुरी तरीके से लताड़ा है और कहा है कि यह सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आर्टिकल 21 को हाईलाइट किया गया है और मनीष सिसोदिया को जमानत दी गई है.
उन्होंने आगे कहा कि जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उनके काम पर कोई रोक नहीं लगाई है. मनीष सिसोदिया के बाद जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. आम आदमी पार्टी जिस जोश के साथ देश के लिए काम कर रही थी, आगे बढ़ रही थी जल्द ही वह फिर से शुरू हो जाएगा.
शनिवार सुबह राजघाट जाएंगे सिसोदिया
AAP नेता ने बताया कि मनीष सिसोदिया कल सुबह करीब 9 बजे राजघाट जाएंगे. राजघाट के बाद मनीष सिसोदिया करीब 10:00 बजे मंदिर जाएंगे और उसके बाद वह 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह बाहर आकर लीड करेंगे. भाजपा ने दिल्ली की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पहले इन्होंने गर्मी में दिल्ली की जनता का पानी रोक दिया, अब बारिश में दिल्ली की जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया के बाहर आने से गवर्नेंस को एक नई ताकत मिलेगी और हम सबको भी नई ऊर्जा प्राप्त होगी.
इन शर्तों पर मिली है जमानत
मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके भागने की आशंका भी नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में ज्यादातर सबूत भी जुटाए जा चुके हैं, इसलिए उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, गवाहों को प्रभावित करने या डराने के मामले में उनपर शर्तें लगाई जा सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही दो बड़ी शर्तें भी लगाई हैं. पहली शर्त ये है कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. और दूसरी शर्त ये कि उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी.
CBI-ED की अपील खारिज
फैसला सुनाए जाने के बाद सीबीआई और ईडी की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल मामले की तरह ही शर्तें लगाने का अनुरोध किया था. एएसजी राजू ने कोर्ट से अपील की थी कि केजरीवाल की तरह ही सिसोदिया पर सचिवालय जाने पर रोक लगाई जाए. हालांकि, कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया.