फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस से इतर बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच चल रही है. जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं बॉलीवुड के प्रति कई लोगों का गुस्सा झलक रहा है. इसी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल खड़े करने वाले अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को एक दावा किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कॉल आया है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाफ बयान ना देने की धमकी दी गई है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. अकाली दल के नेता ने इस पूरे वाकये को ट्विटर पर साझा किया, उन्होंने लिखा कि मुझे आज +923056985605 से कॉल आई, जिसमें कहा गया ‘भाई ने बोला है बॉलीवुड वाला मसला बंद करो’ जब मैंने पूछा कौन भाई. तो जवाब मिला तुम भाई को नहीं जानते, पूरा देश जानता है. ये पंगा लेना बंद करो वरना सबको निपटा देंगे.
अकाली दल नेता ने आगे ट्वीट में लिखा कि जब मैंने फिर पूछा कि भाई कौन है, तो जवाब मिला कि चुपचाप ये बॉलीवुड की नौटंकी बंद करो. केस वापस लो वरना ठोकेंगे. जब तुझे और तेरे परिवार को गोली लगेगी तो पता चलेगा भाई कौन है. अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से जांच की सिफारिश की है.
I asked again Who is Bhai
— #Istandwithfarmers Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 28, 2020
He said “Chup Chap ye Bollywood wali Nautanki band kar. Case wapas Le warna tereko Thokenge!”
I asked once more - “Hai kaun ye Bhai?”
He replied- “Kuo Marna Chahta hai? Jab Goli lagegi tere ko to tere parivar ko bhi Pata Chal jayega Bhai kaun hai!”
आपको बता दें कि सिरसा की ओर से लगातार करण जौहर समेत अन्य बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लिया जा रहा है, जिनका नाम ड्रग्स केस में बार-बार सामने आ रहा है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ही करण जौहर की उस पार्टी वाले वीडियो पर सवाल उठाए थे, जो ड्रग्स पार्टी को लेकर शक के घेरे में है.
गौरतलब है कि सुशांत केस से इतर अब एनसीबी की टीम बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है. इस केस में रिया चक्रवर्ती और अन्य आधा दर्जन से अधिक लोग जेल में हैं. जबकि बीते दिनों एजेंसी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स से पूछताछ भी की.
ये भी पढ़ें