scorecardresearch
 

'भाई ने बोला है बॉलीवुड का मसला बंद करो', अकाली दल नेता ने की धमकी की शिकायत

बॉलीवुड में जारी ड्रग्स कनेक्शन की जांच के बीच अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने धमकी मिलने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि पाकिस्तान से उनके पास धमकी भरा फोन आया है.

Advertisement
X
अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा
  • ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आया धमकी भरा फोन
  • बॉलीवुड के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस से इतर बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच चल रही है. जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं बॉलीवुड के प्रति कई लोगों का गुस्सा झलक रहा है. इसी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल खड़े करने वाले अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को एक दावा किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उन्हें पाकिस्तान से फोन कॉल आया है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाफ बयान ना देने की धमकी दी गई है. 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. अकाली दल के नेता ने इस पूरे वाकये को ट्विटर पर साझा किया, उन्होंने लिखा कि मुझे आज +923056985605 से कॉल आई, जिसमें कहा गया ‘भाई ने बोला है बॉलीवुड वाला मसला बंद करो’ जब मैंने पूछा कौन भाई. तो जवाब मिला तुम भाई को नहीं जानते, पूरा देश जानता है. ये पंगा लेना बंद करो वरना सबको निपटा देंगे.

अकाली दल नेता ने आगे ट्वीट में लिखा कि जब मैंने फिर पूछा कि भाई कौन है, तो जवाब मिला कि चुपचाप ये बॉलीवुड की नौटंकी बंद करो. केस वापस लो वरना ठोकेंगे. जब तुझे और तेरे परिवार को गोली लगेगी तो पता चलेगा भाई कौन है. अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से जांच की सिफारिश की है. 

Advertisement


आपको बता दें कि सिरसा की ओर से लगातार करण जौहर समेत अन्य बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लिया जा रहा है, जिनका नाम ड्रग्स केस में बार-बार सामने आ रहा है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ही करण जौहर की उस पार्टी वाले वीडियो पर सवाल उठाए थे, जो ड्रग्स पार्टी को लेकर शक के घेरे में है.
 
गौरतलब है कि सुशांत केस से इतर अब एनसीबी की टीम बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है. इस केस में रिया चक्रवर्ती और अन्य आधा दर्जन से अधिक लोग जेल में हैं. जबकि बीते दिनों एजेंसी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स से पूछताछ भी की. 

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement