प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारण होता है. पीएम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम के अब तक 98 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. मन की बात के सौवें एपिसोड का प्रसारण अगले महीने होना है जिसे भव्य रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सौवें एपिसोड का अगले महीने 30 अप्रैल को प्रसारण होगा. बीजेपी इसे लेकर तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड का प्रसारण देशभर में एक लाख से अधिक बूथ पर सुनाने की योजना बनाई है.
बीजेपी की योजना पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सौवें एपिसोड के प्रसारण को यादगार बनाने के लिए विदेशों में भी इसे प्रसारित करने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया भर में लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की योजना मन की बात के सौवें एपिसोड के पूरी दुनिया में प्रसारण की है.
बीजेपी की योजना ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक मन की बात कार्यक्रम में जिन लोगों का जिक्र किया है, उन सभी को 30 अप्रैल को इस रेडियो कार्यक्रम से जोड़ा जाए. बीजेपी की सरकार वाले हर राज्य के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम सौ जगह सौ लोग मन की बात सुनें, पार्टी ये लक्ष्य निर्धारित कर तैयारियों में जुट गई है.
बताया जाता है कि बीजेपी 30 अप्रैल को पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित उन सभी लोगों का सम्मान भी करेगी जिनका पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र कर चुके हैं. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को दशहरा के दिन हुआ था.