कोरोना संकट के बीच टीकाकरण (Corona Vaccination in India) को लेकर लोगों के मन में जो भ्रम की स्थिति है उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार दूर किया है. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने उनकी मां हीराबेन मोदी का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि उनकी मां करीब 100 साल की हैं और उन्होंने भी कोरोना का दोनों डोज लगवाया है.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसमें मध्य प्रदेश के भीमपुर के निवासी राजेश हिरावे ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने अभी कोरोना टीका नहीं लिया है. फिर मोदी ने जब उनसे कोरोना टीका नहीं लेने की वजह पूछी तो राजेश ने कहा कि वहां वैक्सीन से लोग डरे हुए हैं, क्योंकि कई अफवाहें वहां फैली हैं.
पीएम मोदी बोले - मन से निकाल दें टीके का डर
राजेश ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह भी उन भ्रमों के शिकार हैं. फिर पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वैक्सीन को लेकर इस तरह का डर मन से निकाल देना चाहिए. मोदी ने आगे बताया कि देश में अबतक 31 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. आगे मोदी बोले, 'आपको पता है ना कि मैंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली हैं. मेरी मां तो करीब-करीब 100 साल की हैं. उन्होंने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं.'
प्रधानमंत्री : हमारे पूरे देश में 31 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवा लिया है |
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) June 27, 2021
राजेश : जी |
प्रधानमंत्री : आपको पता है न, मैंने खुद ने भी दोनों dose लगवा लिए हैं |
राजेश : जी सर |#MannKiBaat #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/s4F0dka6tQ
पीएम ने आगे लोगों से गुजारिश की है कि जब भी नंबर आए, वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने साल भर, रात दिन एक करके वैक्सीन बनाई है, जिसपर भरोसा करना चाहिए.