हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश में जाकर राहुल ऐसे वक्त में भारत का अपमान करते हैं जब देश विश्व पटल पर चमक रहा है. सीएम खट्टर ने उदयनिधि के बयान का भी जिक्र किया.
सीएम खट्टर ने कहा, 'I.N.D.I.A. गठबंधन के सारथी और कांग्रेस के युवराज विदेश में जाकर ऐसे समय पर भारत का अपमान करते हैं, जब G20 के शानदार और सफल आयोजन के बाद भारत विश्व पटल पर चमक रहा है.'
बता दें कि यहां खट्टर राहुल गांधी के यूरोप दौरे का जिक्र कर रहे थे. इसमें वह नीदरलैंड, फ्रांस और नॉर्वे गए थे. यहां अलग-अलग संबोधनों में राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने ये भी कहा था कि भारत सरकार जी20 के मेहमानों से गरीब लोगों और जानवरों को छुपा रही है, जबकी देश की सच्चाई को ऐसे नहीं छिपाना चाहिए.
हरियाणा के सीएम ने आगे कहा, 'उसी समय पर (जी20 के दौरान) घमंडिया गठबंधन की सहयोगी DMK के नेता भारत में रहकर 'शाश्वत सनातन' धर्म का बार-बार अपमान करते हैं तथा बांटो और राज करो की नीति के तहत नफरत के बीज बोते हैं.
खट्टर ने कहा कि 'मोहब्बत की दुकान' के नाम पर इन लोगों की नफरती विचारधारा को ये देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.'
बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन पर बयान दिया था, जिसके बाद हंगामा मच गया था. उदयनिधि जो कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे हैं, उन्होंने कहा था, 'सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.'