scorecardresearch
 

करनाल से चुनाव लड़ने से पहले खट्टर ने रखी थी ये शर्त, अब खुद किया खुलासा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी साधारण पृष्ठभूमि से है. नायब सिंह सैनी अपनी मेहनत के बूते एक छोटे से कार्यकर्ता से सफर शुरू कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. हमारे विरोधी हमेशा हमारी आलोचना करते हैं और हम पर सवाल उठाते हैं कि हम अनुभवी नहीं है, अपनी ही सरकार को तोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन हमें 40 सालों तक लोगों की सेवा करने का अनुभव है.

Advertisement
X
Former Haryana CM Manohar Lal Khattar
Former Haryana CM Manohar Lal Khattar

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब उन्हें करनाल लोकसभा सीट का ऑफर दिया गया था. तो उन्होंने एक शर्त रखी थी. 

Advertisement

खट्टर ने मंगलवार को करनाल में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी, मैं और मुख्यमंत्री नायब सैनी सभी साधारण पृष्ठभूमि से है. नायब सिंह सैनी अपनी मेहनत के बूते एक छोटे से कार्यकर्ता से सफर शुरू कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. हमारे विरोधी हमेशा हमारी आलोचना करते हैं और हम पर सवाल उठाते हैं कि हम अनुभवी नहीं है, अपनी ही सरकार को तोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन हमें 40 सालों तक लोगों की सेवा करने का अनुभव है.

उन्होंने कहा कि हमने 'दयाल योजना' के तहत 400 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. मैंने सीएम सैनी से अपील की है कि ये काम रुकना नहीं चाहिए. मैं अपने भाई नायब सिंह की सेवा करने के लिए 24 घंटे तैयार हूं. हम हरियाणा को एक मुकाम पर ले आए हैं कि अन्य राज्य हमारी कॉपी कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने करनाल सीट से इस्तीफा देने की वजह बताते हुए कहा कि करनाल सीट से उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया था क्योंकि वह मुख्यमंत्री का शहर है और मैंने हाई कमान से कहा कि नए मुख्यमंत्री को करनाल विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारें.

करनाल सीट से चुनावी मैदान में उतरने से पहले रखी थी शर्त

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि जब उन्हें करनाल से लोकसभा टिकट ऑफर किया गया था, तब उन्होंने एक शर्त रखी थी. उन्होंने बताया कि जब मुझे करनाल से टिकट का ऑफर किया गया, तब मैंने एक शर्त रखी कि चुनाव तभी लड़ूंगा, जब यहां से मौजूदा सांसद संजय भाटिया इसकी अनुमति देंगे. पिछली बार हम करनाल लोकसभा सीट 6.5 लाख वोटों के अंतर से जीते थे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया था और मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया था.

खट्टर के करीबी माने जाते हैं नायब सिंह सैनी

नायब सिंह सैनी को राज्य का नया मुखिया चुना गया था. नायब सिंह को मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है और इस समय वह राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष थे. साल 2019 में भाजपा ने उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. सैनी को 2023 में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement