scorecardresearch
 

मनोज झा की कविता पर सियासी उबाल, जानें- बिहार में किस ओर है ठाकुर-ब्राह्मण वोट

RJD सांसद मनोज झा की कविता पर बवाल मचा है. उन्होंने राज्यसभा में ठाकुर का कुआं कविता पढ़ी थी. इस पर ठाकुर और ब्राह्मण नेता आमने-सामने हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2020 के विधानसभा चुनाव में 55 फीसदी राजपूत और 52 फीसदी ब्राह्मणों ने NDA को वोट किया है.

Advertisement
X
RJD सांसद मनोज झा की कविता पर बवाल (फाइल फोटो)
RJD सांसद मनोज झा की कविता पर बवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में 148 दिन बचे हैं, मगर चुनाव से पहले मुद्दों को मांजा जा रहा है. इस बीच एक नया मुद्दा उछला है. ये मुद्दा है जाति का. जिसको लेकर ठाकुर और ब्राह्मण नेता आमने-सामने हैं. दरअसल 21 सितंबर को राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की एक कविता पढ़ी, इस कविता का नाम था ठाकुर का कुआं, मनोज झा के कविता पढ़ने के हफ्ते भर बाद अब इसे मुद्दा बना लिया गया है.

Advertisement

आरजेडी के ही ठाकुर नेता कह रहे हैं कि मनोज झा ब्राह्मण हैं और उन्होंने ठाकुरों का अपमान किया है. जेडीयू के नेता भी मनोज झा पर जोरदार प्रहार कर रहे हैं.

ओम प्रकाश वाल्मिकि की इस कविता को पढ़ते वक्त मनोज झा ने नहीं सोचा होगा कि बिहार के ठाकुरों की त्योरियां चढ़ जाएंगी, मूढों पर ताव, और माथे पर तनाव उभर आएगा.

मनोज झा जो खुद ब्राह्मण हैं, उन्होंने कविता पढ़ दी ठाकुरों की आलोचना वाली, इसपर बिहार के ठाकुर उबल पड़े. वैसे मनोज झा भी इस बात से अनजान नहीं थे कि उनकी बात का मतलब अलग निकाला जाएगा, और मायने ही बदल दिए जाएंगे.

अपनी ही पार्टी के निशाने पर मनोज झा

अब मनोज झा खुद अपनी ही पार्टी आरजेडी के नेताओं के निशाने पर हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि हम सदन में होते तो मनोज झा को ऐसा बोलने नहीं देते, वहीं धरना देते. हम ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

वहीं चेतन आनंद के पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि झा जी ने ठाकुरों को बदनाम करने वाली कविता क्यों पढ़ी. हालांकि, नेताओं का बयान जो हो, लेकिन पार्टी के तौर पर RJD मनोज झा के साथ खड़ी है. मनोज की स्पीच को RJD के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें लिखा है कि राज्यसभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर मनोज झा ने संसद के विशेष सत्र के दौरान शक्तिशाली, शानदार और जीवंत भाषण दिया.

विरोध सिर्फ RJD तक सीमित नहीं है. बीजेपी के ठाकुर विधायक भी नाराज हैं. विधायक नीरज कुमार बब्लू बोले कि अगर वह विधायक की जगह राज्यसभा सांसद होते और राज्यसभा में मौजूद होते तो वहीं मनोज झा का मुंह तोड़ देते.

इतना ही नहीं जेडीयू के MLC संजय सिंह ने तो यह तक कह दिया कि क्षत्रिय गर्दन कटवा भी सकता है और काट भी सकता है इसलिए सोच समझकर बयानबाजी की जाए.

बिहार में राजपूत-ब्राह्मण की कितनी जनसंख्या

बिहार की कुल जनसंख्या में से पांच फीसदी राजपूत और पांच फीसदी ही ब्राह्मण हैं. आरा, सारण, महाराजगंज, औरंगाबाद, वैशाली और बक्सर जिले में राजपूतों की पकड़ है. वहीं गोपालगंज, बक्सर, आरा, कैमूर, दरभंगा और मधुबनी जिले ब्राह्मण बहुल हैं.

Lokniti-CSDS के सर्वे के मुताबिक, 2020 के विधानसभा चुनाव में 55 फीसदी राजपूत और 52 फीसदी ब्राह्मणों ने NDA को वोट किया है. वहीं, 9 फीसदी राजपूत और 15 फीसदी ब्राह्मणों ने महागठबंधन को वोट किया था.

Advertisement

बिहार में दोनों जातियों के बीच बहस के बीच ये समझना भी जरूरी है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में इस विवाद का क्या असर हो सकता है. आंकड़ों की मानें तो दोनों ही जाति मुख्य तौर पर बीजेपी गठबंधन NDA का वोटबैंक रही हैं. लेकिन ठाकुरों का जो थोड़ा बहुत वोट RJD-JDU को मिलता रहा है, वह और कम हो सकता है. 

बिहार में ब्राह्मणों का वोटिंग पैटर्न (2000-2014)

पार्टी 2000 विधानसभा 2005 VS 2010 VS 2014 LS
BJP 17% 29% 30% 54%
RJD 3% 4% 7% 10%
JDU 24% 37% 25% 5%

वोटिंग पैटर्न से पता चलता है कि विधानसभा चुनाव में भले ब्राह्मण वोट सबसे ज्यादा JDU को मिला लेकिन लोकसभा में बीजेपी ने यहां बाजी मार ली.

बिहार में राजपूतों का वोटिंग पैटर्न (2000-2014)

पार्टी 2000 विधानसभा 2005 VS 2010 VS 2014 LS
BJP 38% 23% 31% 63%
RJD 17% 6% 10% 3%
JDU 8% 45% 26% 8%

दूसरी तरफ राजपूतों के वोटबैंक की बात करें तो चुनाव चाहे विधानसभा का हो या फिर लोकसभा का, इनकी पहली पसंद बीजेपी ही रही है.

नोट: साल 2000 में JDU के वोट में समता पार्टी के वोट भी शामिल हैं
Source: CSDS

फिलहाल बिहार में मनोज झा की कविता पर ठाकुरों की तलवारें खिंच गई हैं, और जब तक 2024 के चुनाव हो नहीं जाते लगता नहीं कि ये म्यान में जाने वाली हैं. ऐसे में नुकसान और फायदा किसे होगा ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

(रिपोर्ट: विकास सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement