scorecardresearch
 

'जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा चुनाव...' आजतक से बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

मनोज सिन्हा ने एलजी की शक्तियों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि ये आरोप निराधार हैं. जो लोग संविधान को समझते हैं वो ये जानते हैं कि ये शक्तियां संविधान के तहत हैं. ऐसे में ये आरोप लगाना गलत है. मैं अपनी सीमाएं जानता हूं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक ने मनोज सिन्हा से की खास बातचीत.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आजतक ने मनोज सिन्हा से की खास बातचीत.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है. 90 सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग होनी है और 4 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. करीब एक दशक बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तमाम तैयारियों को लेकर आजतक ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से खास बातचीत की. इंटरव्यू में मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई की विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होंगे और रिकॉर्ड मतदान देखने को मिलेगा.

Advertisement

'10 साल बाद चुनाव की बात गलत'

मनोज सिन्हा ने कहा कि कई जगह खबरें चल रही हैं कि यहां 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. ये सही नहीं है. राज्य में 2014 में चुनाव हुए थे. 2019 में चुनाव होने थे. इसके बाद तमाम प्रक्रियाओं के चलते चुनाव के ऐलान में देरी हुई है. 370 हटने के वक्त सदन में गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जिन प्रक्रियाओं का ऐलान किया था. ठीक वैसे ही हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद धीरे-धीरे यहां स्थिति और बेहतर होगी.
 
LG की शक्तियों पर क्या बोले?


मनोज सिन्हा ने एलजी की शक्तियों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि ये आरोप निराधार हैं. जो लोग संविधान को समझते हैं वो ये जानते हैं कि एलजी की ये शक्तियां संविधान के तहत हैं. ऐसे में ये आरोप लगाना गलत है. मैं अपनी सीमाएं जानता हूं. 

Advertisement

अधिकारियों के तबादले पर क्या बोले

चुनाव के ऐलान से ठीक पहले 200 अधिकारियों के तबादले पर विपक्ष के आरोपों पर मनोज सिन्हा ने कहा कि ये मुद्दा निराधार है. विधिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए ये एक्शन लिया गया है. कई जगह अधिकारी 2-3 साल से पोस्टेड थे. चुनाव से पहले ये जरूरी था. 

पीओके को लेकर बड़ी तैयारी

मनोज सिन्हा ने कहा कि पीओके को लेकर सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. वहीं, आतंकियों पर नकेल कसने के लिए भी प्लानिंग हो रही है. जल्द ही आतंकी घटनाओं पर विराम लगेगा. 

मतदाताओं से की ये अपील

इंजीनियर राशिद के भाई के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर मनोज सिन्हा ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता है. लेकिन हां मतदाताओं को ये जरूर सोचना चाहिए कि वो किसको वोट दे रहे हैं. ये देश के लिए जरूरी है. 

उपराज्यपाल ने दी निष्पक्ष चुनाव की गारंटी

मनोज सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से निष्पक्ष चुनाव हुए ठीक उसी तरह विधानसभा में भी चुनाव होंगे. लोकसभा की तरह शांतिपूर्ण चुनाव होंगे.मैं भरोसा देता हूं कि निष्पक्ष चुनाव होगा. सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलेगी. ये मैं भरोसा दिलाता हूं.

तीन चरणों में होगा मतदान

राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की जनता पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने को 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान करेगी. सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. पहले फेज में 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 सीटों पर और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement