दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन पर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट ने भारत में भी बयानबाजी के दौर को शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का कहना है कि रिहाना को इस मामले में पूरी समझ नहीं है, आधी नॉलेज काफी खतरनाक होती है.
मनोज तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में जिस तरीके से गुंडागर्दी हुई है, उसकी तस्वीरें हमने रिहाना को भेजी हैं और कहा है कि वो इस मसले पर बात करना चाहते हैं.
हॉलीवुड स्टार #Rihanna ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर जो टिप्पणी की उस पर सुनिए क्या बोले बीजेपी सांसद @ManojTiwariMP। @aajtakjitendra की #ReporterDiary
— AajTak (@aajtak) February 3, 2021
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLEwEb#FarmersProtest pic.twitter.com/9Zd4QYzF9b
बीजेपी के सांसद ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में ऐसे स्टार को बोलना शोभा नहीं देता है. हम ऐसी टिप्पणी का विरोध करते हैं, हमें भ्रम फैलाने वालों के साथ नहीं जाना चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा कि आम लोग सब समझते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो द्वारा भी रिहाना के ट्वीट पर बयान दिया गया. बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि म्यूजिक के अलावा भी रिहाना का अपना काम है, सही होगा कि वो अपने काम पर ध्यान दें.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 1000 सालों तक विदेशियों ने भारत को लूटा, इसका कारण था हमेशा एक जयचंद मौजूद रहा. ऐसे में भारत के खिलाफ जो इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा चल रहा है, उसके पीछे कौन है हमें ये सवाल करना होगा.
रिहाना ने जब से किसान आंदोलन ट्वीट किया है भारत के सोशल मीडिया में उनकी चर्चा हो रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट कर तंज कसा कि उन्हें इंतजार है कि बीजेपी आईटीसेल किस तरह रिहाना का नेहरू से कनेक्शन निकालता है.
गौरतलब है कि अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद कई अन्य ग्लोबल सेलेब्रिटी ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किया है. इस बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी तरह की टिप्पणी से पहले तथ्य जांचने चाहिए और भारत के आंतरिक मामलों में दखल से बचना चाहिए.