scorecardresearch
 

त्रिशूर में चोरों का आतंक, CCTV पर ब्लैक स्प्रे डाला, गैस कटर से 3 ATM काटकर उड़ाए ₹65 लाख

पुलिस त्रिशूर के पड़ोसी जिलों में भी आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है. त्रिशूर के पुलिस चीफ आर इलंगो ने कहा कि आशंका है कि घटना को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है. जवाब में, पुलिस ने जिले की सीमाओं और पलियेक्करा टोल प्लाजा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Advertisement
X
 केरल के त्रिशूर में चोरों के गैंग ने एक ही रात तीन एटीएम को लूटा. (Photo: Meta AI)
केरल के त्रिशूर में चोरों के गैंग ने एक ही रात तीन एटीएम को लूटा. (Photo: Meta AI)

केरल के त्रिशूर में गैस कटर का उपयोग करके बड़े पैमाने पर एटीएम लूट की घटना सामने आई है. जिले के तीन एटीएम सेंटरों से करीब 65 लाख की लूट हुई है. ये सभी एटीएम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के थे, जो जिले के मप्रानम, कोलाझी और शोरनूर रोड पर स्थित थे.
घटना शुक्रवार सुबह 2 से 4 बजे के बीच की है.
 
सफेद कार में सवार होकर आए चार नकाबपोश चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काटा और पैसे लूटे. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने एटीएम बूथों के सीसीटीवी पर ब्लैक कलर का स्प्रे डाल दिया ताकि घटना कैप्चर न हो सके. हालांकि, पुलिस ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फोन लूटने के लिए करता था पत्थरबाजी, प्रयागराज में सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला गिरफ्तार

चोरों ने सबसे पहले मप्रानम ब्लॉक जंक्शन पर लगे एटीएम को तोड़ा और पैसे चुरा लिए. फिर वे नाइकनाल शोरनूर रोड पर स्थित एटीएम में चोरी की. अंत में चोर कोलाझी में एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे ले उड़े. त्रिशूर पुलिस ने पुष्टि की है कि इन तीनों चोरियों के पीछे एक ही ग्रुप का हाथ है.
 
जब नाइकनाल शोरनूर रोड पर एटीएम में तोड़फोड़ की जा रही थी तो पुलिस को सूचना मिल गई थी. जब तक पुलिस एटीएम बूथ पर पहुंची चोरों का गिरोह वहां से भाग निकला था. ये तीनों चोरियां त्रिशूर के 25 किमी के दायरे में दो घंटे के भीतर हुईं. पुलिस ने पलक्कड़, कोयंबटूर, कृष्णागिरी और सेलम में अलर्ट जारी किया है, जहां हाल ही में इसी तरह की चोरियां हुई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, महिलाओं को चाकू-पिस्टल दिखाकर करते थे लूट

पुलिस त्रिशूर के पड़ोसी जिलों में भी आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है. त्रिशूर के पुलिस चीफ आर इलंगो ने कहा कि आशंका है कि घटना को किसी पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है. जवाब में, पुलिस ने जिले की सीमाओं और पलियेक्करा टोल प्लाजा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिले के सभी अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट जारी किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement