scorecardresearch
 

34 करोड़ रुपये कीमत का मैटेरियल जलाकर किया नष्ट... जानें क्या हैै ये पूरा मामला?

नगालैंड के डिमापुर में पुलिस ने 34 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की नशीली दवाओं को नष्ट करवा दिया. यहां ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी (DDC) ने डिमापुर म्युनिसिपल काउंसिल के डंपिंग ग्राउंड में ब्राउन शुगर, हेरोइन, क्रिस्टल मेथ और अफीम जैसे प्रतिबंधित पदार्थों को जलाकर खत्म किया. इन ड्रग्स को 79 मामलों में जब्त किया गया था.

Advertisement
X
34 करोड़ का मैटेरियल किया नष्ट. (Photo: AI)
34 करोड़ का मैटेरियल किया नष्ट. (Photo: AI)

नगालैंड पुलिस ने डिमापुर में 34 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाओं को नष्ट कर दिया. यहां ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी (DDC) ने डिमापुर म्युनिसिपल काउंसिल के डंपिंग ग्राउंड में नशीली चीजों को जलाकर खत्म किया. नष्ट की गई ड्रग्स में ब्राउन शुगर, हेरोइन, क्रिस्टल मेथ और अफीम स्ट्रॉ जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं शामिल थीं. इन ड्रग्स में मेथामफेटामाइन (क्रिस्टल मेथ) सबसे ज्यादा नशीला और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव डालने वाला पदार्थ है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ये नशीले पदार्थ डिमापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 79 मामलों में जब्त किए गए थे. इन मामलों में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई थी. ड्रग्स को नष्ट करने की ये कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई. अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा उपायों के साथ अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: एयरक्राफ्ट ने समंदर में खोज निकाली ड्रग्स से लदीं बोट्स... अरब सागर में इंडियन नेवी का बड़ा ऑपरेशन

नगालैंड पुलिस नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. यह कार्रवाई ड्रग्स के बढ़ते खतरों और समाज पर इसके प्रभाव को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य न केवल जब्त की गई ड्रग्स को नष्ट करना है, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि नशीली दवाओं के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे और इस संबंध में नागरिकों से भी सहयोग की अपील की.

Live TV

Advertisement
Advertisement