IMD Weather Update, Mausam Ka Haal: उत्तर भारत के राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड से कंपकंपा रहे हैं. कोल्ड डे के साथ-साथ कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के राज्यों को कोल्ड डे और कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. वहीं, आज नई दिल्ली में घने से बहुत घना कोहरा और कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 21 जनवरी को भी कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 20 जनवरी को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. वहीं, कल लखनऊ में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, कोल्ड डे की भी स्थिति रहेगी. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, गाजियाबाद में भी घना कोहरा और गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो ओडिशा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसी के साथ, लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है.