Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. IMD ने आज यानी 14 अक्टूबर को भी तमिलनाडु, केरल और गुजरात में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR और आस-पास के इलाकों में आज तेज धूप निकलेगी और बादल साफ रहेंगे. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इन दिनों ज्यादातर आसमान साफ रहेगा और कभी-कभी बादल छाए रहेंगे. वहीं, देर रात और सुबह लोगों को ठंड का अहसास होगा.
अगले हफ्ते दिल्ली का तापमान
IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से एक पोस्ट-मॉनसून सिस्टम दक्षिण भारत से लेकर कोंकण तट तक पहुंचेगा, इस वजह से दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव हो सकता है. 17 से 20 अक्टूबर के बीच ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर कुछ समय के लिए रूक सकता है, जिससे नमी का स्तर बढ़ सकता है और दोपहर गर्म और थोड़ी उमस भरी हो सकती है.
मुंबई में तूफान को लेकर अलर्ट
आईएमडी ने 14 अक्टूबर को मुंबई के कुछ हिस्सों में तूफान की भविष्यवाणी की है. मुंबई के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम बारिश हुई, जो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी का संकेत है. मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने सोमवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में शाम या रात के समय बारिश या तूफान की संभावना जताई है. महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम बारिश हुई. आईएमडी ने पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना बताई गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के बाकी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन में जहां अधिकतम पारा ऊपर जा रहा है. वहीं, रातें ठंडी होने लगी हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश और गुजरात में भी तापमान गिरना शुरू हो गया है. आने वाले हफ्तों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर उत्तर भारत के राज्यों में नजर नहीं आएगा. हालांकि, दक्षिण के राज्यों में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ला नीना घटना की शुरुआत के कारण इस साल भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.