scorecardresearch
 

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब का क्षेत्र, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Latest Updates: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा जैसे राज्यों में 17 सितंबर तक भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी 15 सितंबर तक बारिश का अनुमान जताया गया है.

Advertisement
X
IMD Weather Latest Updates
IMD Weather Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में 15 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान
  • पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 2-3 दिन हल्की बारिश संभव

IMD Weather Forecast Latest Updates: पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है. साथ ही ये निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर डिप्रेशन में भी तब्दील हो सकता है. वहीं, मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान के ऊपर होते हुए सतना, अंबिकापुर, बालासोर और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिल सकती है.

Advertisement

उत्तर भारत के इन राज्यों में 15 सितंबर तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आस-पास के राज्यों में 16-17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई राज्यों में 15 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां एक्टिव रहने का अनुमान है.

ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 2-3 दिन के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदलने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain)हो सकती है. 

दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, आसमान में फिलहाल बादलों की आवाजाही का सिलसिला चल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अगले 7 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसर दिल्ली का न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक ने दिल्ली में आज (12 सितंबर) को दिन में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.

Advertisement
Weather Forecast Latest Updates: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast Latest Updates: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में भी अगले कुछ दिन बारिश होने के आसार
सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अगले 4-5 दिनों तक ठीक-ठाक बारिश होने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में भी अगले दो-तीन दिन हल्की बारिश संभव है.

अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के हिस्सों, कोकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने का अनुमान है.


 

Advertisement
Advertisement