पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 16 दिसंबर को दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी (Cold) जो सितम ढा रही है, उसकी मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है.
दरअसल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी मैदाना में इतनी ही ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान आज (बुधवार) 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Delhi: Fog continues to shroud the national capital
— ANI (@ANI) December 16, 2020
The maximum and minimum temperatures expected to be 18 and 4 degrees Celsius, respectively
(Data source: India Meteorological Department) pic.twitter.com/DPf7VLTPMu
दिल्ली में 2 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान (Temperature) में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली का तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. उत्तर भारत का पारा लुढ़क कर 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
देखें: आजतक LIVE TV
पहाड़ों की यही बर्फबारी उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रहने वालों लोगों को कंपकंपा रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को अगले दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड़ के लिए तैयार रहना होगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. वहीं, मुंबई सहित महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में 17-18 दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है.
Isolated heavy falls also very likely over Tamil Nadu, Puducherry & Karaikal during 16th-18th and over Kerala & Mahe during 17th-18th December.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2020
वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी ठंड रिकॉर्ड तोड़ सकती है. तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सो में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. हालांकि, ठंडी हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर और यूपी की एयर क्वालिटी यानी हवा की गुणवत्ता (AQI) में सुधार हुआ है.
राजस्थान के कई शहरों में गिरा पारा
राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी इलाके माउंट आबू में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
Rajasthan's Mount Abu recorded minimum temperature of 1.4 degrees Celsius today, as per India Meteorological Centre, Jaipur
— ANI (@ANI) December 16, 2020
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी
उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. इन राज्यों की ज्यादातर जगहों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. केदारनाथ धाम में 4 फीट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी बर्फ से ढ़का हुआ है. जबकि उत्तराखंड से रुद्रप्रयाग, औली और बागेश्वर में भयंकर बर्फबारी हो रही है तो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से लेकर मंडी में बर्फ ही बर्फ है.