scorecardresearch
 

Weather Forecast: उत्तर भारत में गर्मी, कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़, जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिल्ली के लोगों को 23 से 24 सितंबर के बीच गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. जबकि केरल और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी है. कर्नाटक में तो भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Advertisement
X
Flood like situation in karnataka
Flood like situation in karnataka
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत में शुष्क बना हुआ है मौसम
  • दिल्ली में उमस भरी गर्मी का दौर जारी
  • कर्नाटक-केरल में बारिश का सिलसिला

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ कुछ राज्यों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. जबकि केरल और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी है. कर्नाटक में तो भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बंगाल की खाड़ी में सितंबर महीने का दूसरा प्रभावी मौसमी सिस्टम निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में विकसित है.

Advertisement

केरल में भारी बारिश 
केरल के कुछ स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए केरल के इडुक्की, कन्नूर एवं कसारगोड जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

कर्नाटक में बाढ़ जैसा हाल

कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सड़कों पर चारों और सैलाब का मंजर दिखाई दे रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने 20 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा पास के इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

दिल्ली का मौसम

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी जारी है. रविवार को भी मौसम साफ है. मौसम विभाग बताया कि राजधानी में आगामी दो दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से लगातार शुष्क मौसम की मार झेल रही दिल्ली के लोगों को 23 से 24 सितंबर के बीच कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है.

Delhi Weather Forecast Update 20 September 2020

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में अब तक 78 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इस महीने, सफदरजंग में 94.9 मिमी के सामान्य के मुकाबले अभी तक 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है.

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में राजधानी रांची समेत कई जिलों में रविवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के लिए बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. 


क्या है मौसमी पूर्वानुमान
मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार  20 सितंबर को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है. जबकि तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement