सांसदों के निलंबन और संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है, उनका ये मार्च 143 सांसदों के स्पेंशन के खिलाफ था. वैसे विपक्ष में बैठी बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कॉनफ्रेंस भी की, जिसे विपक्षी गठबंधन के खिलाफ़ भी कह सकते हैं.
मायावती जिस टीका टिप्पणी की बात कर रही हैं, वो पिछले इंडिया गठबंधन के बैठक के दौरान की गई थी. यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि विपक्ष विहीन संसद में देश और आम जन के हित के विधेयकों का पारित होना अच्छी परंपरा नहीं है फिर आगे मायावती ने सपा को सुना भी दिया, सुनिए 'दिन भर' में
कुश्ती संघ बृजभूषण के आगे मजबूर?
जंतर मंतर पर कुश्ती के खिलाड़ियों ने एक लंबी लड़ाई ताकी उस वक़्त के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाया जाए. बृज भूषण के ऊपर खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. कंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया था कि बृज भूषण से जुड़ा कोई भी व्यक्ति नया अध्यक्ष नहीं होगा. लेकिन आज की ख़बर ये है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को मात दी है. इसकी प्रतिक्रिया में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास ले लिया है. साक्षी खिलाड़ियों की लड़ाई का चेहरा थी. साक्षी मलिक का कहना है कि खिलाड़ियों के साथ वादाखिलाफ़ी हुई है. बृजभूषण के विरोध में जंतर मंतर पर बैठे दूसरे खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया भी लमसम ऐसी ही थी. तो अब क्या ये खिलाड़ी दोबारा से धरने पर बैठेंगे, सुनिए 'दिन भर' में
मरीज़ मरा तो अब ज़िम्मेदार कौन?
लोकसभा ने कल भारतीय न्याय द्वितीय संहिता विधेयक में एक संशोधन पारित किया. इसके तहत डॉक्टर के लापरवाही के कारण मौत के मामले डॉक्टरों को दोषी नहीं माना जाएगा. नई बदलाव के अनुसार मौत से होने वाली सजा को घटाकर दो साल कर दिया गया है, जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में नहीं आता है.
डॉक्टर बिरादरी ने इसका स्वागत किया है लेकिन एक रिसर्च है जो गंभीर सवाल उठाती है, अमेरिका की हावर्ड युनिवर्सिटी ने कुछ साल पहले अपने रिसर्च के आधार पर ये दावा किया था की भारत में हर साल 50 लाख मरिज़ों की मौतें medical negligence की वजह से होती हैं, जिसमें मेन है डॉक्टरों और नर्सों में अस्पताल लाए जाने वाले मरीजों को संभालने के व्यवहारिक ज्ञान की कमी बताया गया था, सुनिए 'दिन भर' में,