रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत की. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ यूक्रेन संकट, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई. इस बातचीत के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ सार्थक चर्चा हुई. दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की गई. हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई.
दोनों नेताओं की इस बातचीत के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन में बिगड़ती मानवीय स्थिति सहित क्षेत्रीय प्राथमिकताओं की समीक्षा के लिए आज भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की.
अमेरिकी विदेश मंत्री और भारत के विदेश मंंत्री एस जयशकंर के बीच ऐसे समय में बात हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध दूसरी महीने में प्रवेश कर गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को यूक्रेन के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की है.
रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुई शांति वार्ता
युद्ध के तनावपूर्ण हालातों के बीच एक बार फिर दोनों देशों के बीच शांति वार्ता शुरू हो गई है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच तीन सप्ताह बाद तुर्की में आमने-सामने बात हुई है. इससे पहले की सभी बातचीत बेनतीजा रही थीं. रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता बिना किसी उत्साह के शुरू हुई. दोनों दल एक-दूसरे से उखड़े हुए लग रहे थे. किसी ने भी एक दूसरे दल के प्रतिनिधिमंडल से हाथ तक नहीं मिलाया. लेकिन वार्ता से सार्थक समाधान की उम्मीद जगी है.
जेलेंंस्की-पुतिन के बीच वार्ता के पर्याप्त आधार
यूक्रेन के प्रमुख वार्ताकार ने कहा है कि तुर्की में आयोजित आज की बैठक में पर्याप्त प्रगति हुई है. दोनों देशों ने विवाद को सुलझाने में रुचि दिखाई है. इसलिए इस बैठक के बाद रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति की आमने-सामने की बैठक भी संभव है. यूक्रेन के वार्ताकार डेविड अराखामिया ने कहा, ‘आज की बैठक के परिणाम दोनों देशों के नेताओं को मिलने के लिए पर्याप्त है.’ उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद जल्द ही वलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत हो सकती है.