scorecardresearch
 

'हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दिया है सख्त एक्शन का भरोसा,' विदेश मंत्रालय

ऑस्ट्रेलिया में 5 दिन के अंदर दूसरी बार हिंदू मंदिर पर अटैक हुआ है. हमले का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा है. इससे पहले 12 जनवरी की सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भद्दे दृश्यों को देखा गया था. मंदिर के साथ छोड़छाड़ की गई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि हर सुबह काम पर जाने से पहले वह मंदिर जाता है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमला करने की घटना पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हमला करने की घटना पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

ऑस्ट्रेलिया में लगातार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ किए जाने पर मामला गरमा गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और स्थानीय सरकार से कार्रवाई की अपील की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मेलबर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष उठाया है. हमने अपराधियों के खिलाफ शीघ्र जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का अनुरोध किया है. इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ भी उठाया गया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. वहीं, उडुपी पुट्टीगे मठ के संत सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने भी ऑस्ट्रेलिया में आप्रवासन मंत्री एंड्रयू जाइल्स के आवास पर मुलाकात की है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 5 दिन के अंदर दूसरी बार हिंदू मंदिर पर अटैक हुआ है. हमले का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा है. इससे पहले 12 जनवरी की सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मिल पार्क में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भद्दे दृश्यों को देखा गया था. मंदिर के साथ छोड़छाड़ की गई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा था कि हर सुबह काम पर जाने से पहले वह मंदिर जाता है. उसने मंदिर पहुंचने पर मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू-स्तान मुर्दाबाद' लिखा हुआ देखा था. BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने एक अखबार से कहा था कि, 'हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं.' तब भी मंदिर पर ऐसी हरकत करने का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा था.

'भारतीय दूतावास ने पुलिस के समक्ष मामले को उठाया है'

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में मंदिर हमले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- हम जानते हैं कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में कुछ मंदिरों को तोड़ा गया है. हम इन हरकतों की कड़ी निंदा करते हैं. इन कार्रवाइयों की ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, समुदाय के नेताओं और वहां के धार्मिक संघों द्वारा भी सार्वजनिक रूप से निंदा की गई है. मेलबर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने मामले को स्थानीय पुलिस के समक्ष उठाया है. हमने अपराधियों के खिलाफ शीघ्र जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपायों का अनुरोध किया है. 

'गंभीरता से ध्यान देने की मांग'

वहीं, उडुपी पुट्टीगे मठ के संत सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने ऑस्ट्रेलिया में आप्रवासन मंत्री एंड्रयू जाइल्स के आवास पर मुलाकात की है. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. स्वामीजी ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से वहां हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हमलों पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की और इस तरह के प्रयासों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

मठ ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया कि संत सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी (Udupi Puttige Mutt seer Sugunendra Teertha Swamiji) इस समय अपने चौथे उडुपी श्रीकृष्ण पर्याय पीठ से पहले विदेश भ्रमण पर हैं. ऑस्ट्रेलिया में संत को आप्रवासन मंत्री एंड्रयू जाइल्स (Immigration Minister Andrew Giles) ने अपने निवास पर आमंत्रित किया था. बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने संत को आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे और इस मामले पर स्वामीजी के सुझावों का स्वागत किया.

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुट्टीगे मठ के प्रमुख ने भारतीयों के वीजा आवेदनों के त्वरित निपटान की भी अपील की. जाइल्स ने इस मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है. स्वामीजी ने मंत्री को उडुपी श्रीकृष्ण मंदिर आने का निमंत्रण भी दिया.

 

Advertisement
Advertisement