scorecardresearch
 

वायुसेना को मिलेगी जमीन से हवा में मारने वाली मिसाइल, जानें क्या है खासियतें?

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) की बनाई मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल यानी MRSAM को सोमवार को BDL की हैदराबाद के कंचनबाग स्थित यूनिट से हरी झंडी दिखाई गई. जल्द ही ये मिसाइल वायुसेना को मिल जाएगी. वायुसेना को मिलनी वाली ये मिसाइल इस तरह की पहली मिसाइल है.

Advertisement
X
मिसाइल को सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई (फोटो-BDL)
मिसाइल को सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई (फोटो-BDL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 70 किलोमीटर तक है मिसाइल की रेंज
  • आर्मी-नेवी को भी मिलेगी ऐसी मिसाइल

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) को जल्द ही कम दूरी पर जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Missile) मिलने वाली है. इस मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने बनाया है. इस मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल यानी MRSAM को सोमवार को BDL की हैदराबाद के कंचनबाग स्थित यूनिट से हरी झंडी दिखाई गई. जल्द ही ये मिसाइल वायुसेना को मिल जाएगी. वायुसेना को मिलने वाली ये मिसाइल इस तरह की पहली मिसाइल है.

Advertisement

BDL को इससे पहले ऐसी ही मिसाइल के लिए नेवी (Navy) ने भी ऑर्डर दिया था, जिसे पूरा किया जा चुका है. जबकि, आर्मी और एयरफोर्स के ऑर्डर पर साथ में काम चल रहा है.

70 किमी तक है मिसाइल की रेंज

मीडियम रेंज की ये मिसाइल हाई रिस्पॉन्स और क्विक रिएक्शन मिसाइल है. इस मिसाइल को जमीन से वर्टिकली लॉन्च किया जा सकता है. इसे खासतौर से किसी भी तरह के हवाई खतरे जैसे मिसाइल, एयरक्राफ्ट, गाइडेड बम, हेलीकॉप्टर से निपटने के लिए तैयार किया गया है. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों की ही मिसाइलें अलग-अलग वैरिएंट की है. इस मिसाइल की रेंज 70 किलोमीटर तक है.

ये भी पढ़ें-- MRSAM: भारत और इजरायल ने बनाया मिसाइल डिफेंस सिस्टम, जानिए खासियत

और भी खासियतें...

ये मिसाइल लड़ाकू विमान, सबसॉनिक और सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल समेत किसी भी तरह के हवाई खतरे से निपटने में सक्षम है. इस मिसाइल को पूरी तरह से देश में ही बने ड्युअल-पल्स रॉकेट मोटर और ड्युअल कंट्रोल सिस्टम से तैयार किया गया है.

Advertisement

अत्याधुनिक हथियार सिस्टम के साथ इसे एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी के साथ तैयार किया गया है ताकि ये किसी भी तरह के टारगेट को पहचान सके, उसे ट्रैक कर सके और उसे नष्ट कर सके.

अब BDL का लक्ष्य विदेशों में भी आकाश मिसाइल (Akash Missiles) के अलावा हवा से हवा में मारने वाली मिसाइलें, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, अंडरवॉटर वेपन्स और काउंटर मेजर सिस्टम सप्लाई करना है.

 

Advertisement
Advertisement