scorecardresearch
 

मेघालय: TMC छोड़ चुके हिमालय संम्प्लीयाक समेत 4 विधायकों ने थामा भाजपा का हाथ

असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा ने सभी चार विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बताते चलें कि टीएमसी विधायक हिमालय संम्प्लीयाक ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं जब ममता बनर्जी अभी भी मेघालय में हैं और आज वापस नहीं लौटी हैं.

Advertisement
X
बीजेपी (फाइल फोटो)
बीजेपी (फाइल फोटो)

मेघालय के चार विधायकों ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. दल बदलने वाले इन विधायकों में एनपीपी से बेंडिक्ट माराक और फेरलीन संगमा, 1 निर्दलीय समुइल संगमा और टीएमसी से हिमालय संम्प्लीयाक शामिल हैं. असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्व शर्मा ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बताते चलें कि टीएमसी विधायक हिमालय संम्प्लीयाक ने हाल में पार्टी से इस्तीफा दिया था. वे ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुए हैं जब ममता बनर्जी अभी भी मेघालय में हैं और आज वापस नहीं लौटी हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement