सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मेघालय में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से कुछ पहले मुंबई में राजमिस्त्री के रूप में काम कर चुके थे और फिर से नौकरी की तलाश में भारत में घुसपैठ कर रहे थे.
BSF ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले से चार और दक्षिण गारो हिल्स जिले से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है, जो अपने पति के इलाज के लिए मुंबई जाने की योजना बना रही थी. गिरफ्तार सभी छह लोगों को संबंधित जिला पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सीमा पर बढ़ी गतिविधियां, घरों में तोड़फोड़
मेघालय की 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश से लगती है, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत हिस्से पर बाड़ नहीं लगी है. इस वजह से सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ और आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. शनिवार तड़के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के उमकियांग गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने कई घरों में तोड़फोड़ की, पुलिस को संदेह है कि ये बदमाश बांग्लादेशी नागरिक हो सकते हैं. गांव के मुखिया ने इस संबंध में FIR दर्ज कराई है और बताया कि बदमाश कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी हुआ एक्शन
इससे पहले केरल में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी भारत-बांग्लादेश सीमा के एक उथले नदी क्षेत्र से अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में की गई थी. गिरफ्तार किए गए सभी 27 बांग्लादेशी एक किराए के मकान में रह रहे थे, जिसे हर्षद हुसैन नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था. पुलिस पूछताछ में इन घुसपैठियों ने कबूल किया कि बांग्लादेश में एजेंटों ने उनके भारतीय दस्तावेज बनवाए थे, जिससे वे भारत में बिना किसी परेशानी के रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि स्थानीय स्तर पर इन्हें सहयोग देने वालों की पहचान की जा रही है और वे पुलिस की निगरानी में हैं.