ईद के मौके पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मुस्लिमों को लेकर बयान दिया है. दोनों ने कहा है कि मुस्लिमों पर रहम करना चाहिए. देश और दुनिया में मुस्लिम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में आज यानि 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह मुसलमान पर रहम करे. हर जगह के मुसलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, चाहे वह हमारा देश हो या फिलिस्तीन. मुझे दुख है कि जब फिलिस्तीन में लोग मारे जा रहे हैं तो इस्लामिक सरकारें चुप हैं. इस्लामिक सरकारों को जागना होगा.
'जम्मू-कश्मीर के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं'
मुसलमानों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुसलमान बहुत मुश्किल में हैं. फिलिस्तीन को आजाद करो. हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. अल्लाह से फिलिस्तीन को आजाद कराने की प्रार्थना करें. जम्मू-कश्मीर के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं, प्रार्थना करें हमें इस कठिन परिस्थिति से मुक्ति मिले.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मेरी दुआ है कि हमारे देश में भाईचारा बना रहे और सब एक दूसरे के मजहब की इज्जत करें. पाकिस्तान पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा अगर हम पाकिस्तान के साथ एक दोस्त की तरह रह सकें. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह इसी हफ्ते दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे.
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती
PDP ने फैसला किया है कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पार्टी की प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ेंगी. महबूबा मुफ्ती पहले भी अनंतनाग से सांसद रह चुकी हैं. गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. PDP ने श्रीनगर से युवा नेता मोहम्मद वहीद पारा और बारामूला से बयाज अहमद भट्ट को चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ़ को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.