scorecardresearch
 

BJP ने बहुमत को हथियार बनाया, देश का संविधान तोड़ रही: महबूबा मुफ्ती

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने मीडिया और न्यायपालिका को भी हथियार बना लिया है. कानून मंत्री किरण रिजिजू दिनदहाड़े न्यायपालिका के खिलाफ बोलते रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कंटेम्पट नहीं लागू होता. उन्होंने कहा कि सभी विरोधी दलों के नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि चुपचाप तमाशा ना देखें, आवाज उठाइए. बीजेपी की सरकार कश्मीर में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है. 

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती-फाइल फोटो
महबूबा मुफ्ती-फाइल फोटो

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में सोमवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए. मुफ्त ने कहा कि दिल्ली की दूरी बढ़ गई है इसलिए हमें अपनी तकलीफें सुनाने जम्मू से यहां आना पड़ता है. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल पहले नारा दिया गया था, एक विधान एक संविधान, और अब पूरे देश में 1 देश 1 लैंग्वेज हो रहा है. ‌भाजपा पर हमला बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने अपने बहुमत को हथियार बना दिया है और देश के संविधान को तोड़ रही है. एकता कितनी हुई है यह नहीं पता, लेकिन तबाही बहुत हुई है.

Advertisement

गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी गरीबी रेखा के नीचे आ गए
PDP प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने मीडिया और न्यायपालिका को भी हथियार बना लिया है. कानून मंत्री किरण रिजिजू दिनदहाड़े न्यायपालिका के खिलाफ बोलते रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कंटेम्पट नहीं लागू होता. आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा लगेगा. कश्मीर में बुलडोजर की वजह से आपको वह अफगानिस्तान जैसा लगेगा. सारा काम बाहरियों को दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर इकलौता राज्य है जहां लोग सड़क पर नहीं सोते थे, जहां लोग फ्री राशन के लिए लाइन में नहीं खड़े होते थे. जब से बीजेपी आई है गरीबी की रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं. ताजा हमला हमारी जीविका पर हो रहा है. 

एंटी एंक्रोचमेंट पर मुफ्ती का हमला
महबूबा मुफ्त ने कहा, अतिक्रमण विरोध के नाम पर हमारी जीविका छीनी जा रही है. हमारे यहां राज्य की अपनी भी एजेंसियां हैं. अब केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों में प्रतियोगिता चल रही है. इतनी तादाद में कहीं बुलडोजर नहीं गए होंगे जितने कश्मीर में जा रहे हैं. गलत लोगों को हजारों एकड़ जमीन जम्मू कश्मीर में दी गई और एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के नाम पर लोगों को घरों से निकाला जा रहा है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के लोग बहुत तकलीफ में हैं
पूर्व सीएम ने कहा, ये लोग जम्मू कश्मीर को फिलिस्तीन और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं. नेहरू गेस्ट हाउस राजभवन शंकराचार्य और कैंटोनमेंट इलाका भी उसी नक्शे पर है. हमारी जियारत की जगहों को भी नक्शे पर दिखा रहे हैं. पहले हिंदू मुसलमान, पहाड़ी गुर्जर और अब अमीर गरीब के बीच झगड़ा कराना चाहते हैं. लद्दाख में सोनम वांगचुक को भी विरोध करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हिंसा बीजेपी को सूट करती है. जम्मू कश्मीर के लोगों की खामोशी में भी विरोध है. मुल्क के लोगों को बताना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग बहुत तकलीफ में हैं. 

PDP प्रमुख ने कहा कि सभी विरोधी दलों के नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि चुपचाप तमाशा ना देखें, आवाज उठाइए. हमारे यहां पत्रकारों पर यूएपीए लगा दिया जाता है. लोगों पर भी ऐसे लगा दिया जाता है लेकिन अब लोग चुप नहीं हैं. बीजेपी की सरकार कश्मीर में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है. 

370 पर हमला
केंद्र सरकार द्वारा 370 हटाए जाने पर मुफ्ती ने कहा कि इस धारा को हटाया गया वह कौन से संविधान के मुताबिक किया गया है?  जम्मू कश्मीर को बुलडोजर से अफगानिस्तान से बदतर बना रहे हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव फिलहाल प्राथमिकता नहीं है हमारे लिए. क्योंकि अभी प्राथमिकता लोग हैं, जो बेकार हो रहे हैं और जिनके घर तोड़े जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में 70 साल से चुनाव हो रहे हैं, लेकिन क्या जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान हो गया? 

Advertisement

पाकिस्तान नहीं भारत के साथ समझौता किया
मुफ्ती ने कहा कि मैंने पाकिस्तान नहीं भारत के साथ समझौता किया है. हम सिर्फ पूर्ण राज्य की नहीं, बल्कि पूरे 370 की बात कर रहे हैं. हम कश्मीर समस्या का समाधान चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुताबिक चाहते हैं. जिनके पास महाराजा के वक्त की जमीनों के कागजात हैं उसे भी नहीं छोड़ा जा रहा है. अब तो यह कह रहे हैं कि शंकराचार्य की जमीन भी कब्जे वाली जमीन है. 

चीन ने 2000 स्क्वायर हेक्टेयर हमारी जमीन हथिया ली है उसको वापस लेकर दिखाओ. घास चराने वाले इलाकों को बफर जोन बना दिया है. लेकिन दशकों से रहने वाले घरों से आप लोगों को निकलने के लिए कह रहे हैं. हमने वाजपेई जी का चेहरा देखकर बीजेपी के साथ गठबंधन किया था.
 

Advertisement
Advertisement