scorecardresearch
 

सत्यपाल मलिक के बयान से भड़कीं महबूबा मुफ्ती- बयान वापस लें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने रोशनी एक्ट का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि 2001 में फारूक अब्दुल्ला इस कानून को लेकर आए थे. इसका उदेश्य तो घाटी में बिजवी व्यवस्था को सुधारना था, लेकिन इसकी वजह से कई एकड़ के प्लाट फारूक, उमर और महबूबा ने अपने नाम कर लिए.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती की सत्यपाल मलिक के प्रति नाराजगी
महबूबा मुफ्ती की सत्यपाल मलिक के प्रति नाराजगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सत्यपाल मलिक के बयान से भड़कीं महबूबा
  • 'बयान वापस लें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें'

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रोशनी एक्ट का लाभार्थी बता दिया. उन्होंने एक कार्यक्रम में महबूबा के अलावा फारूक अब्दुल्ला को भी एक आरोपी करार दिया. अब सत्यपाल मलिक के बयान ने महबूबा को नाराज कर दिया है. उन्होंने राज्यपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह दी है.

Advertisement

महबूबा का सत्यपाल पर हमला

महबूबा ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे रोशनी एक्ट का लाभार्थी बताना शर्मनाक है. मेरी लीगल टीम उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. उनके बास अपना बयान वापस लेने का विकल्प खुला है. ऐसा नहीं होने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. अब जिस बयान पर महबूबा बिफरी हैं, वो भी बता देते हैं.

किस बयान पर बवाल?

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने रोशनी एक्ट का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि 2001 में फारूक अब्दुल्ला इस कानून को लेकर आए थे. इसका उदेश्य तो घाटी में बिजली व्यवस्था को सुधारना था, लेकिन इसकी वजह से कई एकड़ के प्लाट फारूक, उमर और महबूबा ने अपने नाम कर लिए. सत्यपाल मलिक ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके कहने पर ही हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर जाया गया था. फिर हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच बैठा दी और सभी सरकारी कर्मचारियों को अलॉट की गई जमीनों को रद्द कर दिया गया.

Advertisement

सत्यपाल ने क्या कहा?

अब सत्यपाल मलिक के मुताबिक सीबीआई आदेश के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला था. उन्होंने अधिकारियों को जमीन को चिन्हित करने को कह दिया. लेकिन तब अधिकारियों ने ये कहकर मना कर दिया कि उनके जाते ही जमीन पर फिर कोई कब्जा कर लेगा. अब यहीं पर सत्यपाल मलिक ने महबूबा का जिक्र किया. उन्होंने एक अधिकारी के बयान को साझा करते हुए बोला कि महबूबा के आदमियों को भूमि पर कब्जा करने में समय नहीं लगेगा. उनका एक आदमी बस खूंटा गाढ़कर भैंस बांध देगा और किसी भी जमीन को अपना बता देगा.

इसी बयान ने महबूबा को आग-बबूला कर दिया है और उन्होंने सत्यपाल मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह दी है. अभी तक सत्यपाल मलिक की तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की गई है, उन्होंने अपना बयान भी वापस नहीं लिया है.

 

Advertisement
Advertisement