scorecardresearch
 

'जम्मू- कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी', बोलीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि वो विधानसभा चुनाव तब तक नहीं लड़ेंगी जब राज्य में संविधान के कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान को फिर से बहाल न कर दिया जाए.

Advertisement
X
370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नही लडूंगी: महबूबा मुफ्ती
370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नही लडूंगी: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब तक घाटी में 370 फिर से लागू नहीं होती है, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए महबूबा ने कहा कि कर्नाटक ने दिखा दिया है कि आपकी ताकत इन एजेंसियों की ताकत को हरा सकती है. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा ने कहा मैं 90 के दशक की शुरुआत में यहां एक साल से ज्यादा समय तक रही हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में यहां (कर्नाटक) खूब नफरत और बांटने की राजनीति की गई है  जिसकी वजह से यहां के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर बहुत घाव हुआ है. मुझे यकीन है कि सिद्धारमैया और उनकी सरकार इन घावों को भरने में सक्षम होगी.

जम्मू-कश्मीर में हो रही है ज्यादती

महबूबा ने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर के लोग इन फासीवादी ताकतों के पहले शिकार बने. मुस्लिम बहुल राज्य होते हुए भी यह उम्मीद थी कि भारत की सोच के साथ चलने से हमारे जीवन की गरिमा के साथ रक्षा होगी. एक मुस्लिम बहुल राज्य भारतीय राष्ट्रीयता की आत्मा बन गया. 2019 में उस राज्य को अधिकारों से विहीन कर दिया गया. कश्मीर की समस्या बढ़ गई. आप कल्पना कर सकते हैं कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं.' 

मुफ्ती ने कहा, 'सुरक्षा के नाम पर जिस तरह की तलाशी अभियान ईडी व अन्य एजेंसियां चलाती हैं वह रोजाना लोगों को परेशान कर रही हैं. दिल्ली सभी के लिए एक वेक अप कॉल होनी चाहिए. बीजेपी किसी भी विपक्षी सरकार को तब तक नहीं छोड़ेगी जब तक कि वे उनकी सरकार को हाईजैक नहीं कर लेते और विधायक नहीं खरीद लेते.'

Advertisement

नहीं लड़ूंगी विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से जो शुरू हुआ, वह पूरे देश में हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक विजय में मदद की. जम्मू-कश्मीर जो भारत की राष्ट्रीयता की आत्मा है उन्होंने उसे खत्म कर दिया है. हमें उपचार प्रक्रिया शुरू करनी होगी.  जम्मू-कश्मीर को ओपन एयर जेल में तब्दील कर दिया गया है. इसका श्रेय बीजेपी को जाता है कि वो अब यहां बीच में चीन को भी ले आए हैं.'

G20 का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं जम्मू- कश्मीर में होने वाले में जी20 शिखर सम्मेलन का विरोध नहीं कर रही हूं. बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है. लोगो को कमल से बदल दिया गया है. यह भाजपा का प्रचार है. मैं तब तक विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगी जब तक आर्टिकल 370 बहाल नहीं हो जाता है. जहां तक संसदीय चुनाव का सवाल है, हम उस पर विचार करेंगे.

(इनपुट- अनाघा)

Advertisement
Advertisement