चेन्नई में DMK का झंडा लगी कार से कुछ लोगों ने रात के समय कार सवार महिलाओं का पीछा किया था. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था. अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है. एक वाहन ईस्ट ताम्बराम और दूसरा पोथेरी से पकड़ा गया है.
बता दें कि चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) पर हुई घटना का वीडियो वायरल हुआ था. यहां DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के झंडे वाली कार में सवार कुछ लोगों ने रात के समय कार में सवार कुछ महिलाओं का पीछा किया था. यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में सवार महिलाएं जा रही थीं. उसी दौरान महिलाओं की कार का पुरुषों की गाड़ी पीछा करने लगी. रास्ता रोका और एक युवक महिलाओं की कार के पास पहुंचकर विंडो खुलवाने की कोशिश करने लगा. इससे महिलाएं घबरा गईं और रिवर्स कार चलाने लगीं थीं.
சென்னை ECR-ல் காரில் சென்ற பெண்களை திமுக கொடி பொருத்திய கார் மறித்து, போதையில் இருந்த பொறுக்கிகள், கொடூரமான முறையில் பாலியல் ரீதியாகவோ, கொலை வெறியுடனோ, இதர நோக்கத்துடனோ தாக்குதல் நடத்த முயற்சித்த காட்சி!
ஸ்டாலின் ஆட்சி நடத்தும் தமிழ்நாட்டில்,
சட்டம் இருக்கிறதா?
காவல்துறை… pic.twitter.com/Z03hAuRLml— AIADMK IT WING - Say No To Drugs & DMK (@AIADMKITWINGOFL) January 29, 2025
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद AIADMK और BJP ने DMK सरकार पर तीखा हमला बोला. AIADMK ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि DMK का झंडा लगी कार में बैठे नशे में धुत लोग महिलाओं की गाड़ी रोकने और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या स्टालिन सरकार में कानून और पुलिस व्यवस्था है?