scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के घर के बगल में 30 लाख रुपये की लूट, CBI अधिकारी बनकर घुसे थे लुटेरे

पीड़ित वाधवा ने कहा, ''वे सभी आदमी तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के स्टीकर लगे थे. जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, वे मुझसे कहने लगे कि वे सीबीआई अधिकारी हैं. मैंने उनसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की.'' सुरेश वाधवा ने बताया कि लुटेरों ने मुझे यह भी कहा कि मुझे सीबीआई कार्यालय में बुलाया जाएगा.  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बंगाल के दक्षिण कोलकाता के भबानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक व्यवसायी के घर पर कथित तौर पर "छापा मारा" और परिवार से 30 लाख रुपये नकद और जेवर लूट लिए. उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ सौ मीटर की दूरी पर रूपचंद मुखर्जी लेन में हुई. पुलिस ने कहा कि सीबीआई अधिकारी बनकर नौ लोग सुरेश वाधवा के घर में घुस गए और छापेमारी शुरू कर दी.

Advertisement

वाधवा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''वे सभी आदमी तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के स्टीकर लगे थे. जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, वे मुझसे कहने लगे कि वे सीबीआई अधिकारी हैं. मैंने उनसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की.'' सुरेश वाधवा ने बताया कि लुटेरों ने मुझे यह भी कहा कि मुझे सीबीआई कार्यालय में बुलाया जाएगा.  

पुलिस ने बताया कि मामले में हरिदेवपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कार ड्राइवर था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने दावा किया कि वह कार का मालिक था, लेकिन उसने इसे किराए पर दिया था. सीसीटीवी की मदद से वाहनों की पहचान की गई है.

पुलिस ने कहा, हमारा फोकस इसमें शामिल लोगों पर है और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेंगे. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि गिरोह के सदस्य अच्छी तरह से तैयार थे और "ऑपरेशन" के दौरान "लाठी" लेकर चले थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, इसमें शामिल लोगों के पास घर की पूरी जानकारी थी कि कहां नकदी और आभूषण रखे गए थे. ऐसे में हम वाधवा के घर में घरेलू सहायकों और उनके खेत के कर्मचारियों से बात कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement