ईसाई परंपरा के अनुसार, यीशु मसीह के जन्मदिन के तौर पर क्रिसमस का जश्न मनाते है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री सजाया जाता है. सांता क्लॉज और गिफ्ट के लेन-देन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को खास मैसेज के साथ Merry Christmas Wish कर सकते हैं.
> जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
> इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
Merry Christmas 2023!
> सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियां हजार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलकर सारे गम
क्रिसमस का हम सब करें स्वागत
> ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं!
> ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,
हमेशा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाईयां!
> टिम-टिम करते तारे,
आसमान में छा गए सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर-जोर से सारे