नोएडा की एक्वा लाइन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए फैसले के हिसाब से अब एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री के लिए यात्री के कार्ड में कम से कम 50 रुपये होना जरूरी है. मेट्रो द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि स्टेशन पर आसानी से एंट्री और एग्जिट हो सके.
बता दें, इससे पहले कार्ड में न्यूनतम बैलेंस की राशि 10 रुपये थी. अब 16 जनवरी से नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले करीब 25 हज़ार कार्ड धारकों को कम से कम 50 रुपये कार्ड में रखने होंगे. 10 रुपये के न्यूनतम बैलेंस वाले स्मार्ट कार्ड के जरिए स्टेशनों में आसानी से प्रवेश हो जाता था, लेकिन दो स्टेशनों से अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक होने के कारण यात्रियों का निकास द्वार पर स्मार्ट कार्ड काम नहीं करता है जिसके कारण एग्जिट के दौरान भारी भीड़ हो जाती थी. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है. एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं. इसमें आखिरी स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपोट स्टेशन है. बता दें कि एनएमआरसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की योजना, प्रबंधन और निर्माण की देखरेख करता है. NMRC की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइनें बनाकर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है.