scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का साया: गृह मंत्रालय की सभी राज्यों को सलाह- बड़े आयोजनों से बचें

गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा, कोरोना को ध्यान में रखते हुए बड़ी सभाओं के आयोजन से बचें. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें, ताकि कार्यक्रम वेब-कास्ट भी कराए जा सकें.

Advertisement
X
 स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का साया
स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का साया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करें राज्य - केंद्र
  • स्वतंत्रता दिवस पर डॉक्टर, हेल्थ वर्कर्स को भेजें निमंत्रण

भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर खत्म हो गया है. हालांकि, अभी भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सीमित रखने की सलाह दी है. 

Advertisement

गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा, कोरोना को ध्यान में रखते हुए बड़ी सभाओं के आयोजन से बचें. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें, ताकि कार्यक्रम वेब-कास्ट भी कराए जा सकें. 

'एट होम पर राज्यपाल फैसला करें'

गृहमंत्रालय ने कहा, राजभवनों में होने वाले एट होम कार्यक्रम के आयोजन का फैसला राज्यपाल या उपराज्यपाल कर सकते हैं. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने पत्र में सलाह दी है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर, हेल्थ वर्कर्स को निमंत्रण भेजें. उनके योगदान का सम्मान करें. कोरोना को हरा चुके लोगों को आमंत्रित किया जाए. 'आत्मनिर्भर भारत' के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाए.

भारत में कोरोना की स्थिति

Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,549 नए मामले आए. वहीं, इस दौरान 38,887 लोग ठीक हुए. हालांकि, इस दौरान 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कोरोना के अब तक  3,17,26,507 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक  3,08,96,354 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 4.25 लाख लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

Advertisement
Advertisement