scorecardresearch
 

'आपातकाल के दौरान माइक बंद कर दिया गया था', राहुल के बयान पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया पलटवार

कुछ दिनों पहले लंदन में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी लोकसभा में कुछ माइक बंद कर दिए जाते हैं. इस बयान पर राहुल की भारत में बहुत आलोचना हुई. इस बयान पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि नैरेटिव सेट करने के लिए इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता.

Advertisement
X
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. दरअसल उपराष्ट्रपति ने राहुल के उस बयान पर निशाना साधा जो उन्होंने लंदन में दिया था. राहुल गांधी ने लंदन में आरोप लगाया था कि संसद में विपक्ष के माइक्रोफोन बंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

इस बयान पर जगदीप धनखड़ ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि नैरेटिव सेट करने के लिए इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता. उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयुर्वेद पर एक कार्यक्रम के लिए धनखड़ आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि यह आरोप कि संसद में कुछ माइक्रोफोन बंद कर दिए गए हैं बिल्कुल गलत है.

'आपातकाल के दौरान ऐसा हुआ था'

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'आपातकाल के 'काले अध्याय' के दौरान ऐसा किया गया था, लेकिन अब यह संभव नहीं है.' धनखड़ ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'कुछ लोगों ने एक नैरेटिव सेट कर दिया है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में माइक्रोफोन बंद हैं. इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता.'

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसपर कि उपराष्ट्रपति ने बयान दिया है. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लंदन स्थित हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत में संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं. हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के अनुभव भी शेयर किए.

Advertisement

'हमारे माइक खराब नहीं हैं, लेकिन इस्तेमाल नहीं कर सकते'

इस दौरान राहुल गांधी ने माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया, लेकिन वह खराब था. तभी उन्होंने कहा कि हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. क्योंकि मैं जब संसद में अपनी बात रखता हूं तो वहां ऐसा कई बार हुआ है. वायनाड से 52 वर्षीय सांसद ने कहा था कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा रहा है. 

अपने बयानों को लेकर घिरे हैं राहुल

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान पर कई भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है. भाजपा नेताओं ने राहुल पर विदेश में भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब वे विदेश जाते हैं तो लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, जो आज भारत की ताकत को दर्शाता है, लेकिन कुछ लोग जब विदेश में होते हैं तो भारत को बदनाम करना जारी रखते हैं.

'लोकसभा में कभी माइक बंद नहीं किया जाता'
 
उपराष्ट्रपति ने कहा, 'लोकसभा एक बड़ी पंचायत है जहां कभी भी माइक बंद नहीं किया जाता. कोई बाहर जाता है और कहता है कि इस देश में माइक बंद हैं... हां, आपातकाल के दौरान एक समय था जब माइक बंद हो जाते थे.' धनखड़ ने कहा, 'संसद और विधानसभाओं में आचरण अनुकरणीय होना चाहिए. वहां कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement