scorecardresearch
 

नौसेना को मिला क्रैश हुए मिग-29 विमान का मलबा, पायलट का सर्च ऑपरेशन जोरों पर

रविवार को विमान का कुछ मलबा लोकेट किया गया. तलाशी के दौरान लैंडिंग गियर, टर्बोचार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग सागर में देखे गए. नौ युद्धपोतों और 14 विमानों के अलावा भारतीय नौसेना के तेज इंटरसेप्टर को तट के साथ पानी में भी खोज के लिए तैनात किया गया है. मरीन / कोस्टल पुलिस भी तलाश में है और आसपास के मछली पकड़ने वाले गांव खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.(PTI)
सांकेतिक फोटो.(PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय नौसेना ने तेज किया सर्च अभियान
  • मिग-29K हो गया था हादसे का शिकार

अरब सागर (Arabian Sea) में बीते गुरुवार को क्रैश हुए भारतीय नौसेना के मिग-29 K विमान के लापता दूसरे पायलट की तलाश तेज कर दी गई है. हादसे के बाद लापता कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए नौसेना के जहाजों और विमानों की व्यापक तैनाती की गई है. निशांत मिग-29 K के उन दो पायलटों में से एक हैं जो 26 नवंबर को गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

Advertisement

रविवार को विमान का कुछ मलबा लोकेट किया गया. तलाशी के दौरान लैंडिंग गियर, टर्बोचार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग सागर में देखे गए. नौ युद्धपोतों और 14 विमानों के अलावा भारतीय नौसेना के तेज इंटरसेप्टर को तट के साथ पानी में भी खोज के लिए तैनात किया गया है. मरीन/कोस्टल पुलिस भी तलाश में है और आसपास के मछली पकड़ने वाले गांव खंगाले जा रहे हैं.

गौरतलब है कि मिग-29 K ट्रेनर विमान गुरुवार शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था जबकि कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

देखें आजतक LIVE TV

इससे पहले भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर बताया था कि ये मिग-29 INS विक्रमादित्य पर मुस्तैद था. बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज़ में हिस्सा लिया है तब मिग-29K भी इसमें शामिल रहा रहा है.

Advertisement

बता दें कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था. वहां भी मिग-29K एक रुटीन उड़ान पर था जब ये हादसा हुआ था, हालांकि इस हादसे में किसी पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा था.

 

Advertisement
Advertisement