मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के एक गांव पर उग्रवादियों के हमले की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के कदंगबंद इलाके में बुधवार सुबह-सुबह हमला किया. उन्होंने कंगपोकपी जिले में अपने पहाड़ी ठिकानों से अत्याधुनिक हथियारों से कई राउंड फायरिंग की और इंफाल पश्चिम जिले के निचले इलाके कदंगबंद इलाके में रात करीब 1 बजे बम फेंके.
पुलिस के मुताबिक इलाके में तैनात गांव के स्वयंसेवकों ने उग्रवादियों के हमले के बाद जवाबी फायरिंग की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
कई बार हमले कर चुके हैं उग्रवादी
पुलिस ने बताया कि बताया कि हमले के कारण कच्चे घरों में रहने वाले कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा. बात दें कि मई 2023 में मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से कदंगबंद इलाके में संदिग्ध उग्रवादी कई बार हमले कर चुके हैं.
CM ने एक दिन पहले कही थी ये बात
बता दें कि एक दिन पहले ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 3 मई, 2023 से हो रही हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी थी. उन्होंने मणिपुर की आबादी के सभी वर्गों से अपील की थी कि वे भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए प्रयास करते हुए आने वाले नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं. उन्होंने यह टिप्पणी 31 दिसंबर को राजधानी इंफाल में अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों तथा आगामी वर्ष के लिए उसकी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए की थी.