scorecardresearch
 

Shyam Rangeela पर लगा ₹11 हजार का जुर्माना, प्रधानमंत्री की नकल उतारने के दौरान तोड़े नियम

Shyam Rangeela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांदीपुर जंगल सफारी जैसा वीडियो बनाते समय श्याम रंगीला ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था. इस मामले में मिमिक्री आर्टिस्ट को नोटिस थमाया गया था. अगर तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं होते तो आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती थी.

Advertisement
X
श्याम रंगीला क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय जयपुर में पेश हुए.
श्याम रंगीला क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय जयपुर में पेश हुए.

मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगा है. रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल लेपर्ड सफारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जंगल सफारी जैसा वीडियो बनाते समय वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था, जिसको लेकर आर्टिस्ट को नोटिस थमाया गया था. जिस पर सोमवार को श्याम रंगीला कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए और जुर्माना राशि भरी. यदि तय समय पर श्याम रंगीला पेश नहीं होते तो आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती थी.

Advertisement

कई टीवी शो में नजर आ चुके राजस्थान के कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 13 अप्रैल को एक वीडियो शूट किया था. 

उस वीडियो में श्याम रंगीला जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से वन्य प्राणी नीलगाय को खाद्व पदार्थ खिलाते नजर आए. जो वन अधिनियम 1953 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन था. 

वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई प्रकार की गम्भीर बीमारियां हो जाती हैं और यहां तक कि उनकी जान को खतरा हो जाता है. वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं. इसके बावजूद भी श्याम रंगीला ने नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया.

Advertisement

जिसके जवाब में सोमवार को श्याम रंगीला जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के सामने पेश हुए. जहां उन्होंने मानवीय भूल मानते हुए माफी मांगी. जिसके बाद उन्हें 11 हजार रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया और भविष्य में कभी वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने की चेतावनी भी दी गई.

बता दें कि श्याम रंगीला के इस कृत्य से न केवल वन्यजीव अपराध किया है, बल्कि उसका वीडियो शूट प्रसारित कर अन्य लोगों को भी अपराधिक कृत्य करने को उकसाया था.

गौरतलब है कि कई टेलीविजन शोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत सहित कई राजनेताओं की मिमिक्री कर सुर्खियां बटोरने वाले राजस्थान के मशहूर आर्टिस्ट श्याम रंगीला पहले भी विवादों में रह चुके हैं.

इससे पहले राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाने के बाद वो मुश्किल में फंस गए थे. उन्होंने पेट्रोल पंप पर पीएम की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कटाक्ष किया गया था. जब वीडियो वायरल हुआ तो पेट्रोल पंप के मालिक ने रंगीला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. 

मित्रों आपदा में अवसर तलाशें.
गिलास आधा भरा देखें...
पेट्रोल क़ीमतें भी अच्छी है अगर मेरी नज़र से देखें... तो देखिए और share कीजिए . #PetrolDieselPriceHike #PetrolPrice #PetrolPriceHike #shyamrangeela pic.twitter.com/R5dc1obSno

— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 16, 2021

जब AAP नेता को लेकर किए ट्वीट पर हुए थे ट्रोल 

श्याम रंगीला ने एक बार AAP नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर ट्वीट कर दिया था. उन्होंने भगवंत मान के दारू पीने को लेकर कमेन्ट किया था. उनके इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था. जिसके चलते बाद में रंगीला को सफाई तक देनी पड़ी. उन्होंने कहा था कि मेरी इस बात को मजाक में लें. रंगीला का ये ट्वीट उनके आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के करीब 3 महीने बाद आया था.  

Advertisement
श्याम रंगीला का ट्वीट

 

  

 

Advertisement
Advertisement