गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) गृह मंत्रालय के तहत नहीं आते. सीबीआई के उपयोग के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपने हिसाब से जांच करती हैं. इसमें केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोरोना और अन्य मुद्दों को लेकर भी खुलकर बात की.
कोरोना को लेकर देश के गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों में अति आत्मविश्वास है. जी किशन रेड्डी ने कहा कि वैक्सीनेशन ओवर होने तक लोगों को सतर्क रहने, मास्क लगाए रखने की जरूरत है. कोरोना वायरस की महामारी के दौरान जब देश में लॉकडाउन लागू हुआ, रेल का परिचालन भी ठप हो गया था. रेल परिचालन पूरी तरह बहाल होने को लेकर उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग देशों की ओर देख रहे हैं.
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कई देशों में कोरोना से संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. हमने रेलवे और एयरलाइंस पर निर्णय लिया है. जी किशन रेड्डी ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां फिर से थोड़ा लॉकडाउन हुआ है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हालात नियंत्रण में हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान चढ़ा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी और उनकी साली को सीबीआई ने नोटिस दिया है. सीबीआई ने अभिषेक की पत्नी और साली को कोयला चोरी के मामले में नोटिस दिया है. टीएमसी नेताओं की ओर से यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के इशारे पर किए जाने के आरोप लगाए गए थे.