scorecardresearch
 

गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को लिखी चिट्ठी, कहा- 61 बीजेपी नेताओं को ज्यादा सुरक्षा दें

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को जो लिस्ट दी है उसमें मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह सहित 61 लोग शामिल हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को लिखी चिट्ठी (सांकेतिक-पीटीआई)
गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को लिखी चिट्ठी (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 अगस्त को MHA ने बंगाल सरकार को लिखी थी चिट्ठी
  • चिट्ठी में मिथुन चक्रवर्ती समेत बीजेपी के 61 नेताओं के नाम
  • सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर कल रात क्रूड बम से हमला

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर के बाहर क्रूड बमों से हमले के बीच गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के 61 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर बीजेपी के 61 नेताओं को और ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराए जाए जाने को कहा है. हालांकि सभी बीजेपी नेताओं को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दे रखी है. लेकिन गृह मंत्रालय ने 61 बीजेपी नेताओं की लिस्ट भी पश्चिम बंगाल सरकार को भेजी है.

गृह मंत्रालय ने 31 अगस्त को पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा कि राज्य में बीजेपी के 61 नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा दी गई है इसलिए राज्य सरकार भी VIP सुरक्षा के प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा राज्य में मुहैया कराए.

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को जो लिस्ट दी है उसमें मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह सहित 61 लोग शामिल हैं. 

इसे भी क्लिक करें --- पश्चिम बंगाल: सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर देसी बमों से हमला, बीजेपी ने की NIA जांच की मांग

Advertisement

इस बीच पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर कल रात बम से हमला हुआ. उनके घर के दरवाजे पर मंगलवार देर रात को 3 देसी बम फेंके गए, हालांकि घटना के समय बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और इस हमले में उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले में सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर क्रूड बम के हमले पर बीजेपी ने निंदा की और चिंता भी जताई है. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी हमले पर चिंता जताई है.

सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर क्रूड बमों से हमला किसने और क्यों किया, यह साफ नहीं हो सका है. लेकिन जिस वक्त हमला हुआ तब अर्जुन घर पर नहीं थे, वह दिल्ली में थे. हालांकि घर पर उनका परिवार मौजूद था. फिलहाल उनके घर के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हमले की NIA जांच होः बीजेपी सांसद बिस्ता

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हमले पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम से हमला कानून एवं व्यवस्था के प्रति चिंता को बढ़ाता है. पुलिस इस पर सख्त एक्शन ले.'

Advertisement

दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता ने इस मामले में एनआईए जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'बंगाल में पुलिस ने आंख मूंद रखी हैं और वह टीएमसी TMC के गुंडों पर कार्रवाई नहीं करती. इस मामले में मैं एनआईए जांच की गुजारिश करता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement