भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कार्यरत है. इसके तहत भारतीय रेलवे कई स्टेशनों के कायाकल्प का काम कर रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ स्थित गोमती नगर स्टेशन के कायाकल्प का काम भी जोर-शोर से चल रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, व्यावसायिक भवन, ग्राउंड फ्लोर की छत का स्लैब, आर2 ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल का काम पूरा हो चुका है.
बता दें, भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के 6 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. इन स्टेशनो में गोरखपुर, गोंडा, गोमतीनगर, लखनऊ जंक्शन, छपरा और काठगोदाम शामिल हैं. गोरखपुर और गोंडा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए तकनीकी और वित्तीय उपयोगिता के अध्ययन हेतु कन्सलटेन्ट भी नियुक्त कर दिया गया है जो स्टेशन की मास्टरप्लानिंग, आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा और इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा.
रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लखनऊ के स्टेशन के नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में देखें कि कितना शानदार होगा लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन.
इसके अलावा रेलवे केरल के एर्नाकुलम जंक्शन पर भी काम करने का प्लान कर रहा है. रेलवे की मानें तो एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन को भविष्य के बुनियादी ढांचे और अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा.
भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य के बाद यात्रियों को स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह बताते हैं कि स्टेशनों के पुनर्विकास के बाद यात्रियों को तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं तो मिलेंगी ही. साथ ही साथ दूरदराज के क्षेत्रों से नगर स्थित रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिये आवश्यकता की वस्तुएं स्टेशन पर उपलब्ध होंगी, जिससे उनके ट्रांजिट समय में बचत होगी. स्टेशन के पुनर्विकास होने के बाद यहां आने वाले यात्रियों को विशेष अनुभूति होगी.