scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे की कामयाबी, गुजरात से राजस्थान के लिए डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन का ट्रायल पूरा

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गुजरात के मुंद्रा (Mundra) से राजस्थान के कठुवास (Kathuwas) के लिए डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन (Double Stack Container Train) का पहला ट्रायल रन पूरा हो गया है.

Advertisement
X
Indian Railways Double Stack Container Train
Indian Railways Double Stack Container Train

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुजरात के मुंद्रा (Mundra) से राजस्थान के कठुवास (Kathuwas) के लिए डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन (Double Stack Container Train) का पहला ट्रायल रन पूरा हो गया है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के अनुसार, इसके जरिए गुजरात के सभी बंदरगाहों का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क होगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी दी कि कनेक्टिविटी में बिना किसी बाधा के गुजरात के मुंद्रा और राजस्थान के कठुवास के बीच डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन (Double Stack Container Train) का पहला ट्रायल रन सफतापूर्वक पूरा हुआ.

बता दें कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक और सफलता हासिल की थी. जिसमें पश्चिमी 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' (Dedicated Freight Corridor, DFC) पर सेना के युद्धक सामानों से लैस ट्रेन को तेज रफ्तार में दौड़कर सफल परीक्षण किया था. देश के एक कोने से दूसरे कोने तक तेज रफ्तार के साथ बड़ी संख्या में सेना के भारी-भरकम टैंक और इससे जुड़े सामान पहुंचाए जा सकते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement