scorecardresearch
 

जहाजरानी मंत्रालय का बदला नाम, अब पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय हुआ

ताजातरीन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने समेकित मंत्रालय के नामकरण के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में इस नए नामकरण को मंजूरी दी.

Advertisement
X
जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदला
जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहाजरानी मंत्रालय का बदला गया नाम
  • पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय नया नाम

घंटा, शंख की ध्वनि, नारियल फोड़ने की गूंज और वैदिक मन्त्रों के साथ पूजा पाठ के बीच जहाजरानी यानी शिपिंग मंत्रालय को भी नया नाम मिला. मंगल ध्वनि के साथ फायर के अलार्म की जुगलबंदी के बीच मंत्री ने पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के नए शिलापट्ट का पर्दा हटाया.

Advertisement

बता दें कि मंत्रिमंडल में मंजूरी के बाद तीन दिनों के भीतर नामपट्ट भी बदल गया. इससे पहले कृषि मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय को भी नए नाम मिल चुके हैं. ताजातरीन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने समेकित मंत्रालय के नामकरण के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में इस नए नामकरण को मंजूरी दी.

देखें: आजतक LIVE TV

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिनों में नया नाम हुआ और अब नया काम भी होगा. दुनिया के साथ हमारे नए और पुराने जलमार्ग पर विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. चार हजार किलोमीटर अंतर्देशीय जलमार्ग विकसित कर दिया है. वाराणसी से हल्दिया, सुंदरबन, बांग्लादेश और ब्रह्मपुत्र पर ये जलमार्ग विकसित हुआ है.

उन्होंने कहा कि नए नाम से मकसद है कि सरकार जलमार्ग विकास पर फोकस कर रही है. यानी अब बनाई जाने वाली योजनाएं अंतर्देशीय पत्तन यानी डोमेस्टिक पोर्ट को विकसित कर यात्री और माल परिवहन को सस्ता, सुगम और शीघ्र पहुंचाने के मकसद से होंगी. पुराने पोर्ट्स को सुव्यवस्थित करना, नई तकनीक से जल परिवहन को विकसित कर जनोपयोगी बनाना ही इसका उद्देश्य है. इसके लिए देसी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक के लिए भी सरकार सभी बड़ी कंपिनियों से तालमेल करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement